Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कजलियां विसर्जन करते समय युवक की डूबकर मौत

    संवाद सूत्र गाजीपुर (फतेहपुर) रक्षाबंधन के दिन डुंडरा गांव में रविवार प्रात कजलियां वि

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 22 Aug 2021 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    कजलियां विसर्जन करते समय युवक की डूबकर मौत

    संवाद सूत्र, गाजीपुर (फतेहपुर) : रक्षाबंधन के दिन डुंडरा गांव में रविवार प्रात : कजलियां विसर्जित करने गए युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। स्वजन ने पुलिस को बताए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

    गाजीपुर थाने के डुंडरा गांव निवासी 18 वर्षीय अर्जुन कुमार दोस्तों के साथ कजलियां विसर्जन के लिए तालाब गया था। वहां पर वह तालाब में कूदा तो गहरे दलदल में फंसकर वह डूब गया। दोस्त जब उसे बचा नहीं सके तो स्वजन को सूचना दी। स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचकर किसी तरह से तालाब से उसे बाहर निकाला तो अर्जुन की मौत हो चुकी थी। रक्षाबंधन के दिन भाई खोने से बेहाल बहन रेनू बार-बार यहीं कर रही थी कि भाई की कलाई में राखी भी नहीं बांध पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें