सिविल न्यायालय के लिए हाईकोर्ट को भेजेंगे रिपोर्ट : जिला जज
संवाद सहयोगी बिदकी अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ग
संवाद सहयोगी, बिदकी : अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में गुरुवार को यहां तहसील सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहाकि बिदकी में सिविल न्यायालय की स्थापना के लिए हाई कोर्ट को तीन दिन में रिपोर्ट भेज देंगे। बिदकी में सिविल न्यायालय की स्थापना को लेकर बिदकी के अधिवक्ता लंबे समय से मांग करते चले आ रहे हैं।
तहसील सभागार में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्र के साथ सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा ने सभी को शपथ दिलाई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि जिन्हें भी जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें। तहसील बिदकी में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना के लिए हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट तैयार है जो दो-तीन दिन के अंदर ही भेज दी जाएगी। इस मौके पर लोक अदालत कानपुर के चेयरमैन अखिलेश तिवारी, लोक अदालत कानपुर देहात के चेयरमैन महेंद्र कुमार आर्य, विशेष न्यायाधीश सुरेश चंद्र सविता, सीजेएम प्रशांत शुक्ला, ग्राम न्यायाधिकरी अतुल पाल के अलावा लक्ष्मी शंकर यादव, सूर्यपाल यादव, श्रीराम सोनकर, राजेश द्विवेदी, राजेंद्र मिश्रा, सुरेश चंद्र तिवारी, सिद्धार्थ सिंह गौतम अन्य लोग मौजूद रहे।
------------------------अध्यक्ष के साथ इन पदाधिकारियों ने ली शपथ
- अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्र के साथ अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह गौतम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यार्थ सिंह गौतम, सचिव राकेश सोनकर, संयुक्त सचिव प्रशासन अखिलेश चंद्र, संयुक्त सचिव प्रकाशन विष्णु दत्त तिवारी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पवन दीक्षित, कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर पाल, वरिष्ठ सदस्य प्रेम बाबू, राकेश कुमार, रामेंद्र सिंह, राकेश कुमार वर्मा, उमाशंकर बाजपेई, लक्ष्मी नारायण यादव, कनिष्ठ सदस्य ऋषभ कुमार सिंह, अरुण कुमार बाजपेई, सूरज सिंह गौतम, पंकज कुमार द्विवेदी व अनुपम पांडेय ने शपथ ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।