Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी जीवन का मुख्य आधार, वर्षा का जल बचा करें भूगर्भ का श्रृंगार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 04:01 AM (IST)

    वर्षा के जल को बचायें

    Hero Image
    पानी जीवन का मुख्य आधार, वर्षा का जल बचा करें भूगर्भ का श्रृंगार

    पानी जीवन का मुख्य आधार, वर्षा का जल बचा करें भूगर्भ का श्रृंगार

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अभी वर्षा आरंभ नहीं हुई, लेकिन आशंका है कि अगले दो से चार दिन में वर्षा आरंभ होगी। वर्षा के जल को बचाकर भूगर्भ का श्रृंगार किया जाए। इसके लिए प्रशासन ने जागरूकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह मनाने की रणनीति बनाई गई। डीएम अपूर्वा दुबे ने अफसरों को लक्ष्य दिया कि इस सप्ताह के जरिये आम जनों में भूगर्भ जल संपदा के महत्व के प्रति जागरूक किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में तय हुआ कि भूजल सप्ताह में जनपद, तहसील, ब्लाक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को भूगर्भ जल संवर्धन, जल संरक्षण, कैच द रेन, वाटर हार्वेस्टिंग, जल स्वच्छता, जल बचाव, जल बर्बाद न करें के बारे में जागरूक किया जाएगा। सभी स्कूल, कालेजों में रैली, साइकिल परेड, संवाद, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला, स्लोगन, राइटिंग प्रतियोगिता के अलावा पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि के माध्यम से भूगर्भ जल संवर्धन के बारे में जागरूक किया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला आदि में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, सहायक अभियंता लघु सिंचाई एसबी सिंह सहित सभी विभागाध्यक्ष रहे।