Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत के 45 पदों के लिए चार अगस्त को पड़ेंगे वोट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 04:01 AM (IST)

    पंचायत के 45 पदों के लिए उपचनुाव घोषित

    Hero Image
    पंचायत के 45 पदों के लिए चार अगस्त को पड़ेंगे वोट

    पंचायत के 45 पदों के लिए चार अगस्त को पड़ेंगे वोट

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ग्रामपंचायत के रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे ने उपचुनाव घोषित कर दिया है। जिले के रिक्त पड़े पंचायत सदस्य के 38 और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के सात पदों के लिए नामांकन 20 जुलाई को और मतदान चार अगस्त को होगा। उपचुनाव के लिए नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, चुनाव चिन्ह आवंटन समेत अन्य पूरी प्रक्रिया ब्लाक स्तर पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र पंचायत हसनापुर सानी, पुर बुजुर्ग में त्यागपत्र देने व जगन्नाथपुर, ओझीखरगसेनपुर मय भदबा, छेउका हुसेनगंज, लौकियापुर, खेसहन एक के सदस्य की मृत्यु होने से रिक्त पदों का चुनाव कराया जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत में मृत्यु होने व त्यागपत्र देने से 38 पद रिक्त चल रहे हैं। ग्राम पंचायत रामनगर कौहन, उमरपुर, रसूलपुर भंडारा, हाफिजपुर, नंदापुर, मदारीपुर कला, सराय सईद खां, जाफरपुर सिठर्रा, बरिगवां, उकाथू, कठेरवा, लकड़ी, ओक्षापुर, टांडा, मलाका, औढेरा, सेमौरा, गौरा चुरियारा, लालीपुर, लतीफपुर, बेतीसादात, मोहम्मदपुर कला, सेनपुर, भदसरी, देवरानार, सैदपुर भुरूही, मोहलिया, बैगांव, सराय बाबा, बेराव मेंं रिक्त सदस्य पद का निर्वाचन तय किया गया है।

    यह है कार्यक्रम

    नामांकन : 20 जुलाई, समय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक।

    जांच : 21 जुलाई, सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक।

    वापसी : 22 जुलाई, सुबह 10 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक।

    प्रतीक आवंटन : 22 जुलाई, अपरान्ह तीन बजे से कार्य समाप्ति तक।

    मतदान : चार अगस्त, सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक।

    मतगणना : पांच अगस्त, सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक।