घरौनी और पैमाइश के नाम पर लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
संवाद सहयोगी खागा तहसील क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो इंटरनेट मीडिया प

संवाद सहयोगी, खागा : तहसील क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में लेखपाल को नकदी रकम देते हुए एक व्यक्ति दिखाई पड़ता है।
तहसीलदार शशिभूषण मिश्र का कहना था वायरल वीडियो देखने के बाद ही सत्यता पता चलेगी। राजस्व कर्मी यदि दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
दोपहर बाद इंटरनेट मीडिया में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि धाता ब्लाक के चकिया मजरे बरहटा गांव निवासी एक किसान की ओर से क्षेत्रीय लेखपाल को रिश्वत के रूप में 15 हजार रुपये नकदी दिया जा रहा है। आरोप था कि भूमि की पैमाइश के लिए किसान लंबे समय से लेखपाल के चक्कर लगा रहे हैं। पैमाइस के लिए क्षेत्रीय लेखपाल ने उनसे 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी। रकम न देने पर गलत रिपोर्ट लगाकर शासन को भेजने की धमकी दी गई थी। भूमि की पैमाइश, घरौनी व नाली की नापजोख की बात वायरल वीडियो में कही जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।