घर समेत चार जगहों से लाखों के जेवर व नकदी ले गए शातिर
संवाद सहयोगी खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शातिर एक सूने घर समेत

संवाद सहयोगी, खागा (फतेहपुर) : कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शातिर एक सूने घर समेत चार जगहों से जेवर व नकदी समेत लाखों रुपये का सामान उठा ले गए हैं। इससे ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है।
किशुनपुर थाने के बिकौरा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने हाल ही में संग्रामपुर सानी गांव में नया मकान बनवाया है। बुधवार शाम इनका परिवार घर में ताला बंद करके पैत्रक गांव चला गया। रात आठ बजे पड़ोसी नरेश साहू ने मकान के बाहरी दीवार का जंगला कटा होने की जानकारी दी। घर आए गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने घर में रखे बक्से तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नकदी, 50 ग्राम सोने तथा 200 ग्राम चांदी के जेवरात पार कर दिए।
सुजानीपुर गांव निवासी दीपक साहू की माहेश्वरी मार्केट खागा में चुरमुरा का कारखाना है। कारखाने का ताला तोड़कर शातिर 250 बोरी चावल, एक सिलाई मशीन व बैटरी समेत साढ़े तीन लाख रुपये कीमत का सामान लेकर फरार हो गए। नजदीक ही अंकित की किराना दुकान में ताला तोड़कर चोरों ने 20 हजार रुपये कीमत का सामान पार कर दिया। बगल में ही हनुमान मंदिर से चोर पीतल के घंटे लेकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी आनंदप्रकाश शुक्ला ने बताया कि घटनाओं की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।