प्रेम प्रसंग के चलते चाचा- भतीजी ने जहर खाकर दी जान, धान के खेत के किनारे मिली लाश
फ़तेहपुर के किशुनपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते के चाचा-भतीजी ने प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक आबादी से बाहर अचेत मिला जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। कुछ देर बाद किशोरी का शव खेत के किनारे मिला। पुलिस को मौके पर सल्फास की पुड़िया मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जारण संवाददाता, फतेहपुर । किशुनपुर थाने के एक गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते सोमवार शाम रिश्ते के चाचा- भतीजी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। युवक, आबादी के बाहर अचेत अवस्था में मिला। जिसे सीएचसी ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद किशोरी का शव ग्रामीणों ने खेत किनारे देखा तो पुलिस को सूचित किया।
ग्रामीणों का कहना था दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दिवंगत युवक हथगाम थाने के पलिया गांव का रहने वाला है। दिवंगत प्रेमी युगल के पास से पुलिस को सल्फास की पुड़िया मिली है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने एक साथ जहर खाया है। पुलिस ने युवक को ग्रामीणों की सूचना पर खागा सीएचसी ले जाकर दिखाया। जहां चिकित्सीय टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
धान के खेत में मिली लाश
दिवंगत के बहनोई देर रात खागा सीएचसी गए। जहां पर उन्हाेंने घटना के बारे में कुछ भी जानकारी होने से इंकार किया। जंगल से लौट रहे ग्रामीणों ने रात साढ़े आठ बजे किशोरी का शव एक धान के खेत किनारे देखा तो उसकी पहचान करते हुए स्वजन को जानकारी दी।
दिवंगत की मां ने बताया कि सुबह से बेटी लापता थी। रिश्तेदारी का एक युवक दोपहर में घर आया था, जो बेटी के बारे में पूछ रहा था। सीओ ब्रजमोहन राय, एसओ सत्यदेव गौतम व विजयीपुर चौकी इंचार्ज पंकज सिंह मय फोर्स मौके पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।