Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस में तबादलों का सिलसिला जारी, छह इंस्पेक्टर व 16 दारोगाओं का ट्रांसफर; खागा कोतवाल लाइनहाजिर

    Updated: Sun, 11 May 2025 07:35 PM (IST)

    UP Police Transfer फतेहपुर में एसपी अनूप कुमार सिंह ने पुलिस विभाग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए छह निरीक्षकों और सोलह दारोगाओं का तबादला किया है। कौशा ...और पढ़ें

    Hero Image
    कौशांबी से आए राजकिशोर बने बिंदकी कोतवाल, गिरेंद्र को खागा की कमान

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। एसपी अनूप कुमार सिंह ने महकमा को और चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से छह निरीक्षकों व सोलह दारोगाओं को इधर से उधर किया है। जिसमें कौशांबी जिले से पुलिस लाइन आए राजकिशोर को बिंदकी कोतवाली का इंस्पेक्टर बनाया है जबकि खागा कोतवाली इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्रा को फरियादियों की शिकवा- शिकायत पर लाइनहाजिर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारकोटिक्स सेल प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह को खागा कोतवाल बनाया है। निरीक्षक राजकिशोर इसके पहले राधानगर थाने के इंस्पेक्टर रह चुके हैं।

    सुनील कुमार सिंह को बनाया गया मीडिया सेल प्रभारी

    पीआरओ आजाद तोमर ने बताया कि इसी प्रकार निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को मीडिया सेल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है जबकि कौशांबी से आए दुर्गेश प्रसाद गुप्ता को पुलिस लाइन से डीसीआरबी के प्रभारी बने हैं।पुलिस लाइन से निरीक्षक जयशंकर तिवारी नारकोटिक्स सेल प्रभारी बनाए गए हैं। पुलिस लाइन से एसआइ संगीता यादव को शहर के लोधीगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

    वहीं एसआइ संजय परिहार को मझिलगांव चौकी प्रभारी खागा, एसआइ राहुल कुमार पांडेय को महिचा चौकी प्रभारी खागा, सुमित देव पांडेय को चौकी प्रभारी शिवपुरी खखरेडू, रायसाहब यादव को प्रभारी चौकी अफोई सुल्तानपुर घोष, दिग्विजय सिंह को प्रभारी चौकी अमौली चांदपुर, आलोक तिवारी को लाइन्स से प्रभारी चौकी चंदापुर नरौली किशनपुर, अंकुश यादव को लाइन से प्रभारी चौकी जरौली असोथर, निकेत भारद्वाज को बिंदकी कस्बा चौकी प्रभारी, रोहित कुमार को प्रभारी चौकी खजुहा बिंदकी, राजेश कुमार सिंह को प्रभारी चौकी हसवा थरियांव बनाया गया है।

    चार वरिष्ठ दारोगा थानों में भेजे गए

    पुलिस लाइन से एसआइ दिनेश कुमार सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक ललौली, रितेश राय को लाइन से वरिष्ठ एसआइ औंग, रवींद्र कुमार को वरिष्ठ एसआइ जहानाबाद, आलोक तिवारी को लाइन से वरिष्ठ एसआइ बिंदकी व एसआइ धीरेंद्र कुमार राय को पुलिस लाइन्स न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।