UP News: शाबिया बनी सीता, मंदिर में संजय संग लिए सात फेरे; विधि-विधान से संपन्न हुआ विवाह
मुस्लिम युवती शाबिया ने सीता बनकर हिंदू युवक को अपना जीवन साथी चुना और नगर के तांबेश्वर मंदिर सिद्धपीठ में विवाह किया। उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए और मंत्रों के सस्वर पाठ के साथ शाबिया संजय की जीवन संगिनी बन गईं। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने वैवाहिक कार्यक्रम में पूरी सहभागिता निभाई। बुधवार को दोनों ने विवाह के बंधन में बंधने का निर्णय लिया।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। मुस्लिम युवती शाबिया ने सीता बनकर हिंदू युवक को अपना जीवन साथी चुना और नगर के तांबेश्वर मंदिर सिद्धपीठ में विवाह किया। उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए और मंत्रों के सस्वर पाठ के साथ शाबिया संजय की जीवन संगिनी बन गईं। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने वैवाहिक कार्यक्रम में पूरी सहभागिता निभाई।
बहुआ विकास खंड क्षेत्र के नरतौली गांव के महताब की बीस वर्षीय पुत्री शाबिया का पास के गांव सोनबरसा के 22 वर्षीय युवक संजय पुत्र दिनेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को दोनों ने विवाह के बंधन में बंधने का निर्णय लिया।
मंदिर में की शादी
युवती के स्वजन ने विरोध किया तो दोनों ने कोर्ट के माध्यम से राजीनामा लिखवाया और फिर मंदिर में जाकर विधि विधान से शादी कर ली। बजरंग दल के जिला सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने वर-वधू को नेग के रूप में दस हजार रुपये की चेक भेंट की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।