Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शाबिया बनी सीता, मंदिर में संजय संग लिए सात फेरे; विधि-विधान से संपन्न हुआ विवाह

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 03:05 PM (IST)

    मुस्लिम युवती शाबिया ने सीता बनकर हिंदू युवक को अपना जीवन साथी चुना और नगर के तांबेश्वर मंदिर सिद्धपीठ में विवाह किया। उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए और मंत्रों के सस्वर पाठ के साथ शाबिया संजय की जीवन संगिनी बन गईं। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने वैवाहिक कार्यक्रम में पूरी सहभागिता निभाई। बुधवार को दोनों ने विवाह के बंधन में बंधने का निर्णय लिया।

    Hero Image
    UP News: शाबिया बनी सीता, मंदिर में संजय संग लिए सात फेरे; विधि-विधान से संपन्न हुआ विवाह

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। मुस्लिम युवती शाबिया ने सीता बनकर हिंदू युवक को अपना जीवन साथी चुना और नगर के तांबेश्वर मंदिर सिद्धपीठ में विवाह किया। उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए और मंत्रों के सस्वर पाठ के साथ शाबिया संजय की जीवन संगिनी बन गईं। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने वैवाहिक कार्यक्रम में पूरी सहभागिता निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुआ विकास खंड क्षेत्र के नरतौली गांव के महताब की बीस वर्षीय पुत्री शाबिया का पास के गांव सोनबरसा के 22 वर्षीय युवक संजय पुत्र दिनेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को दोनों ने विवाह के बंधन में बंधने का निर्णय लिया।

    मंदिर में की शादी

    युवती के स्वजन ने विरोध किया तो दोनों ने कोर्ट के माध्यम से राजीनामा लिखवाया और फिर मंदिर में जाकर विधि विधान से शादी कर ली। बजरंग दल के जिला सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने वर-वधू को नेग के रूप में दस हजार रुपये की चेक भेंट की।

    इसे भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर के सिंहद्वार के सामने होगा PM मोदी का संबोधन, 800 कारीगर फूलों से सजाएंगे राम नगरी