Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: स्कूटर में टक्कर के बाद खंदक में गिरी दूल्हा-दुल्हन की कार, फतेहपुर में हुआ हादसा

    Updated: Mon, 19 May 2025 11:08 AM (IST)

    फतेहपुर में रारी-गढ़ा मार्ग पर अहमदगंज तिहार गांव के पास एक स्कूटर और दूल्हा-दुल्हन की कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना में स्कूटर सवार अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कार खंदक में जा गिरी। दूल्हा-दुल्हन समेत अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रारी-गढ़ा मार्ग पर अहमदगंज तिहार गांव के पास खंदक में घुसी दूल्हा-दुल्हन की कार। इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। रारी-गढ़ा मार्ग पर क्षेत्र के अहमदगंज तिहार गांव समीप स्कूटर सवार अधिवक्ता को टक्कर लगने के बाद दूल्हा-दुल्हन की कार अनियंत्रित होकर खंदक में चली गई। स्कूटर सवार अधिवक्ता तथा कार सवार दूल्हा-दुल्हन व रिश्तेदारों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेजा गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट जनपद के चिल्लीमल गांव से खखरेड़ू थाने के नसीरपुर डढ़िया गांव आई बरात रविवार अपराह्न दो बजे दुल्हन को विदा करवा कर लौट रही थी। वैगनआर कार में दूल्हा-दुल्हन अभिषेक व सीमा के साथ दूल्हे के पिता रामनरेश, बहन व बहनोई राजेश बैठे थे। 

    रारी-गढ़ा मार्ग पर अहमदगंज तिहार गांव के पास दूल्हा-दुल्हन की कार से स्कूटर सवार खागा कस्बा निवासी सत्यवीर सिंह एडवोकेट को टक्कर लग गई। अधिवक्ता स्कूटर समेत सड़क पर गिर गए। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित कार सड़क के बगल में बने खंदक में चली गई। 

    ग्रामीणों ने कार सवारों को बाहर निकाला। घायल अधिवक्ता को स्वजन, कानपुर एलएलआर लेकर गए हैं। उनके सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है। 

    एसओ दिवाकर सिंह का कहना था कार सवार दूल्हा-दुल्हन व एक महिला सुरक्षित हैं। दूल्हे के पिता व बहनोई को चोट आई है। दूल्हा-दुल्हन व एक महिला को दूसरे वाहन से भेजा गया है। दुर्घटना की जांच की जा रही है।