यमुना नदी की रेलिंग तोड़कर लटका ट्रक
संवाद सूत्र, बहुआ (फतेहपुर) : बांदा-टांडा हाईवे पर रविवार सुबह दतौली यमुना पुल की रेलिंग तोड़कर मौरंग लदा ट्रक लटक गया। इस पर चालक सचिन और खलासी मोहन निवासी डौंडियाखेड़ा, उन्नाव ने केबिन से कूदकर जान बचाई। पुलिस ने दो क्रेन मंगवाकर ओवरलोड ट्रक को किनारे कराया। इसके बाद अन्य वाहनों को रास्ता मिल सका। इससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। सुबह छह बजे बांदा से मौरंग लेकर ट्रक चालक और खलासी फतेहपुर शहर आ रहे थे। हाईवे के दतौली यमुना पुल पर सामने से ट्रैक्टर आ रहा था, जिसे बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने दाहिने ओर वाहन मोड़ दिया। इससे ट्रक रेलिंग को तोड़कर नदी की तरफ लटक गया। गनीमत रही कि वह चालक, खलासी बच गए और किसी कोई चोट भी नहीं आई। थाना प्रभारी आलोक पांडेय व चौकी प्रभारी भगवानबक्श सिंह ने बताया कि मौरंग लदा ट्रक साइड से रेलिंग तोड़कर पुल पर लटका था जिससे जाम नहीं लगा था, लेकिन यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा। क्रेन मंगवाकर ट्रक को ग्रामीणों की मदद से किनारे करा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।