Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्दन पर रखा पैर, दी जान से मारने की धमकी; यूपी में तीन तलाक का एक और चौंकाने वाला मामला

    Updated: Thu, 22 May 2025 04:02 PM (IST)

    फतेहपुर में दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने एक महिला को प्रताड़ित किया। पीड़िता के पति ने उसे पीटने के बाद तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया और ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिटाई बाद पत्नी को तीन तलाक देकर घर से भगाया, सात पर मुकदमा

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। दहेज की मांग को लेकर ससुरीजनों ने बहू को पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पति ने पिटाई बाद उसे घर से बाहर निकालकर तीन बार तलाक-तलाक कहकर तलाक दे दिया। पीड़िता के बच्चे को भी नहीं दिया। जिससे आहत पीड़िता ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधि. के तहत मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के पनी मोहल्ले में रहने वाले इश्तेखार की पुत्री अलशिफा ने बताया कि उसकी शादी कसौड़ा, पनी निवासी मो.वली के साथ हुई थी। शादी के बाद पति के साथ ननद रोशनी, मन्तशा, गुल्फिशा, ससुर पप्पू,सास नजमा, जेठ आमीन उसे दहेज की मांग को लेकर ताना देकर पीटना शुरू कर दिया।

    यहां तक कि गर्दन में पैर रखकर जान से मारने की धमकी देने लगे। 18 मई 2025 को पति ने उसे घर से बाहर निकालकर तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि पति समेत सात ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।