Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक और साइकिल की भिड़ंत में छात्रा समेत तीन घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 Dec 2021 07:26 PM (IST)

    संवाद सूत्र खखरेड़ू थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोड़ पर बाइक आगे जा रही छात्रा की साइकिल से

    Hero Image
    बाइक और साइकिल की भिड़ंत में छात्रा समेत तीन घायल

    संवाद सूत्र, खखरेड़ू : थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोड़ पर बाइक आगे जा रही छात्रा की साइकिल से टकरा गई। हादसे में साइकिल सवार छात्रा व बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के चंदनमऊ गांव निवासी बुधराज और शिव बाइक से खखरेड़ू कस्बा की ओर आ रहे थे। कोट-खखरेड़ू मार्ग पर उक्त दोनों जैसे ही शिवपुरी मोड़ पर पहुंचे, कालेज से घर लौट रही साइकिल सवार कक्षा 11वीं की छात्रा मीरा, भाई-सोथरापुर थाना खखरेड़ू को टक्कर लग गई और वह घायल हो गई। घायल युवकों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि छात्रा के स्वजन उसे जिला अस्पताल ले गए। लोगों ने बताया कि बाइक सवार बेहद तेज गति से आ रहे थे। प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती का कहना था हादसे के संबंध में तहरीर नहीं मिली है।