बाइक और साइकिल की भिड़ंत में छात्रा समेत तीन घायल
संवाद सूत्र खखरेड़ू थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोड़ पर बाइक आगे जा रही छात्रा की साइकिल से

संवाद सूत्र, खखरेड़ू : थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोड़ पर बाइक आगे जा रही छात्रा की साइकिल से टकरा गई। हादसे में साइकिल सवार छात्रा व बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है।
थाना क्षेत्र के चंदनमऊ गांव निवासी बुधराज और शिव बाइक से खखरेड़ू कस्बा की ओर आ रहे थे। कोट-खखरेड़ू मार्ग पर उक्त दोनों जैसे ही शिवपुरी मोड़ पर पहुंचे, कालेज से घर लौट रही साइकिल सवार कक्षा 11वीं की छात्रा मीरा, भाई-सोथरापुर थाना खखरेड़ू को टक्कर लग गई और वह घायल हो गई। घायल युवकों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि छात्रा के स्वजन उसे जिला अस्पताल ले गए। लोगों ने बताया कि बाइक सवार बेहद तेज गति से आ रहे थे। प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती का कहना था हादसे के संबंध में तहरीर नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।