फतेहपुर में तीन को मिला दर्जा, 16 पंचायतें और बनेंगी शहर का हिस्सा
जागरण संवाददाता फतेहपुर तीन नगर पंचायतों के सीमा विस्तार से 19 ग्राम पंचायतें व उनमें शामिल

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: तीन नगर पंचायतों के सीमा विस्तार से 19 ग्राम पंचायतें व उनमें शामिल 40 गांव अब शहरी सुविधाओं से जुड़ जाएंगे। निदेशक पंचायती राज ने जिले के प्रस्ताव पर ग्राम पंचायत अकबरपुर नसीरपुर, इब्राहिमपुर व शाहजहांपुर को खत्म कर इन्हें जहानाबाद नगर पंचायत की सीमा में जोड़ दिया है। उधर असोथर ग्राम सभा में सात अन्य ग्राम सभाओं को जोड़कर नगर पंचायत बनाने और खागा नगर पंचायत में नौ ग्राम पंचायतों को जोड़कर नगर पालिका बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इब्राहिमपूर व शाहजहांपुर ग्राम सभा के संपूर्ण भाग तथा अकबरपुर नसीरपुर ग्राम सभा के वार्ड नंबर एक से बारह तक को नगर पंचायत में जोड़ा गया है। अकबरपुर नसीरपुर ग्राम सभा के वार्ड नंबर 13 को अब कलाना ग्राम सभा में जोड़कर यह ग्राम सभा भी समाप्त कर दी गयी है। इसका अंतिम प्रकाशन भी नगर विकास विभाग ने करके पंचायती राज विभाग को सूचित किया है, जिसके बाद निदेशक पंचायत राज विभाग ने इन ग्राम सभाओं को खत्म कर दिया है। अब 840 ग्राम सभाओं वाले जनपद में 837 ग्राम सभाएं ही बची है।
सब कुछ ठीक रहा तो खागा नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने के लिए नौ और असोथर को नगर पंचायत बनाने के लिए सात और ग्राम सभाओं को नगरीय दर्जा मिलेगा। जिसके बाद जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 821 ही बचेगी।
------------
सीमा विस्तार में कौन सी ग्राम सभा
जहानाबाद नगर पंचायत
-इब्राहिमपुर
-शाहजहांपुर
-अकबरपुर नसीरपुर वार्ड नंबर 1 से 12 तक
--------
प्रस्तावित नगर पालिका खागा
-धर्मदासपुर
-सरसई
-दयालपुर
-चितौली
-सुजरही
-हरदों
-तिलकापुर
-लौकियापुर
-सुजानीपुर
-----
प्रस्तावित असोथर नगर पंचायत
-कौंडर
-बौंडर
-प्रेममऊ कटरा
-बेरूई
-हरनवां
-सरांय खालिस
-सरकंडी आंशिक भाग
------------------------
मिलेगा शहरी सुविधाओं को तोहफा
जिल ग्राम पंचायतों व उनके मजरों को नगरीय क्षेत्र में शामिल किया जाएगा। उन्हें अब शहरी सुविधाओं का तोहफा मिलेगा। अब इनमें शहरी मोहल्लों की तर्ज पर विकास कार्य होंगे। इन गांवों में सड़क, नाली, खंड़ंजा, इंटरलाकिग, भूमिगत पेयजल सुविधा, बिजली, स्ट्रीट लाइट, सीवर लाइन की सुविधाएं ग्रामीण पायेंगे। यहां के गरीबों को पीएम आवास शहरी का लाभ भी मिल सकेगा।
-----------
बदलेगी जमीन की मालियत, सुधरेगी किसानों की दशा
सीमा विस्तार में जिन गांवों को शहर में शामिल किया जा रहा है। उन गांवों की जमीनों की मालियत अब बदल जाएगी। किसानों की जमीनें मंहगी हो जाएंगी। इसके साथ ही शहरी दायरा बढ़ने से इन्हें राष्ट्रीय कृत बैंकों, एडीएम, मंडियों को खोला जाएगा। इससे किसानों को बडा लाभ होगा।
--------------
नहीं होंगे प्रधान, चुने जाएंगे सभासद
जिला पंचायतों को नगरीय क्षेत्र में जोड़ा जा रहा है अब वहां पंचायत के चुनाव नहीं होंगे। बल्कि वहां अब सभासद के चुनाव वार्ड वार होंगे। चालू परिसीमन में ही चुनाव क्षेत्रों का निर्धारण हो जाएगा।
--------------
क्या बोले जिम्मेदार
जहानाबाद नगर पंचायत में तीन ग्राम पंचायतें शामिल हो गई हैं। इसका नोटिफिकेशन निदेशक पंचायती राज द्वारा किया जा चुका है। नगर विकास ने खागा और असोथर नगरीय क्षेत्र के वितस्तार की अंनन्तिम सूची प्रक्रिशित कर दी है। अगर इनका की भी अंतिम सूची प्रकाशाति हो गयी तो हमारी 16 और पंचायतें नगर का हिस्सा बन जाएंगी।
अजय आनंद सरोज, जिला पंचायत राज अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।