स्कूल से चोरी सागौन की लकड़ी, लिपिक के बरामदे से बरामद
चोरी की लकड़ी बरामद

स्कूल से चोरी सागौन की लकड़ी, लिपिक के बरामदे से बरामद
जासं, फतेहपुर : चौधरी शिव सहांय सिंह इंटर कालेज गुरगौला परिसर से चोरी हुई सागौन की लकड़ी सोमवार को पुलिस ने लिपिक अनिल सिंह के बरामदे से बरामद कर ली है। प्रबंधक हनुमंत सिंह ने कहा, वह स्कूल में लगातार पूछताछ कर रहे थे, अगर पहले ही बता दिया जाता तो आज इस तरह से संस्थान की बदनामी न होती। प्रबंधक ने बताया कि उनके विद्यालय में एक कीमती सागौन का पेड़ था, जिसे किसी ने 27 जून की रात काट लिया था। पहले उन्होंने स्कूल में प्रिसिंपल और अन्य कर्मचारियों से पूछाताछ की, जब पता नहीं चला तो 23 जुलाई को खखरेडू थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। सोमवार को खखरेडू थानाध्यक्ष के निर्देश पर विवेक बीडी वर्मा ने स्कूल परिसर से चोरी से काटकर ले जाई गई लकड़ी स्कूल के ही लिपिक अनिल सिंह के बरामदे से बरामद की कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।