Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा के क्षितिज पर चमके शिक्षक आनंद, शोध हुए प्रकाशित

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 11:05 AM (IST)

    अंतर राष्ट्रीय क्षितिज पर चमके शिक्षक आनंद शोध हुए प्रकाशित

    Hero Image
    शिक्षा के क्षितिज पर चमके शिक्षक आनंद, शोध हुए प्रकाशित

    शिक्षा के क्षितिज पर चमके शिक्षक आनंद, शोध हुए प्रकाशित

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परिषदीय विद्यालय में नवाचारी प्रयोग और खुद के शोध के बल पर शिक्षा को चमकाने वाले ऐरायां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर में तैनाती पाए सहायक शिक्षक आनंद कुमार मिश्र ने कीर्तिमान गढ़ा है। राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित होने से जिले की बेसिक शिक्षा गौरवान्वित हुई है। हाल ही में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) नई दिल्ली व सेज पब्लिकेशन के जर्नल ने शिक्षक के शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीईआरटी ने शिक्षक एवं शैक्षिक प्रभारी आनंद मिश्र द्वारा कई सालों से जारी शोध को अपने जर्नल प्राथमिक शिक्षक में ‘सामान्य अध्ययन द्वारा प्राथमिक स्तर के बच्चों में संवाद, समझ व सामर्थ्य का विकास’ नामक शीर्षक से प्रकाशित किया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेज पब्लिकेशन की शोध पत्रिका सामाजिक विमर्श ने उनके एक अन्य शोध पत्र ‘प्राथमिक शिक्षा में उच्चारण की शक्ति’ नामक शीर्षक से जगह दी है। बीती 21 मार्च को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा उनकी बाल कहानी संग्रह बोलता बचपन का विमोचन करते हुए प्रशंसा पत्र भी दिया था।

    विद्यालय में किए कई नवाचार

    शिक्षकों की बायोमीट्रिक हाजिरी व ड्रेस कोड लागू करने का नवाचार अपनाने के साथ ही शिक्षक आनंद ने बच्चों में शैक्षिक उन्नयन, सामाजिक सरोकार व प्रकृति से जुड़ाव के लिए कई नवाचार किए। इनमें रीड एंड रिसीव, नाऊ आर नेवर, जल है तो कल है, माई प्लांट माई लाइफ, शिक्षा व समाज जैसे नवाचार शामिल हैं। छोटे से मजरे में स्थापित इस प्राथमिक विद्यालय की छात्र संख्या में बीते चार सालों में छात्र संख्या अब 60 से 235 पहुंच चुकी है।