Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम प्रसंग में टेलर ने जहर खाकर दी जान, पुलिस की इस हरकत ने कर दिया था परेशान

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 10:08 PM (IST)

    यूपी के एक टेलर ने प्रेम प्रसंग के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिसके कारण टेलर मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस की कथित हरकतों ने उसे और भी ज्यादा परेशान कर दिया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, थरियांव। मुंबई में रह रहे टेलर पर प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने थाने आने का दबाव बनाया तो टेलर गांव आया और थाने में जाने के पहले जहर खाकर जान दे दिया। हसवा मोड़ के पास टेलर का शव मिलने पर स्वजन पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा थाने में शव रखकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरवाजे पर खड़ी हो जाती थी पुलिस

    कहा कि एक महिला की झूठी शिकायत पर पुलिस आए दिन दरवाजे पर खड़ी हो जाया करती थी और फोन काल करके टेलर को धमकाती थी। हंगामे की नजाकत को भांपते हुए पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और शिकायत करने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए स्वजन से तहरीर लिया।


    ग्राम चक कोर्रा सदात मजरे जहानपुर गांव निवासी 45 वर्षीय जय सिंह पुत्र स्व. गोलीबाज कपड़े की कटिंग करने का काम करने के लिए छह माह पहले मुंबई गया हुआ था। रिश्तेदारी की जिस युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की शादी नवरात्र में मलवां थाने के एक गांव में हो गई थी। प्रेम संबंध टूटने पर टेलर ने युवती को फोन करके उससे ऐंठे गए तीन लाख रुपयों की वापसी की मांग रख दी।

    भाई शियाराम का कहना है कि युवती ने रुपये वापस न करने की धमकी दी। उल्टा फर्जी मुकदमें में फंसा कर जेल भेजने की बात कहकर थाने में फर्जी धमकी देने व फोटो प्रचलित करने की फर्जी शिकायत कर दी। जिसको लेकर थाने की पुलिस प्रताड़ित करने लगी। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने जहर खाकर जान दी है। प्रताड़ना का आरोप गलत है, महिला की शिकायत पर टेलर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।