यूसुफ क्लब में सवा करोड़ से बनेगा स्वीमिंग पूल और स्केटिंग रिंग
बाल प्रतिभाओं को सुविधा

यूसुफ क्लब में सवा करोड़ से बनेगा स्वीमिंग पूल और स्केटिंग रिंग
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : आइटीआइ रोड पर यूसुफ क्लब की भूमि तो आपको याद ही होगी, जिसे बीते दिनों प्रशासन ने जालसाजों से बचाकर कब्जे में लिया था। पाश इलाके की इस भूमि पर बाल प्रतिभाएं निखारने की रणनीति बनाई गई है। यहां पर एक छोटा स्वीमिंग पूल व स्केटिंग रिंक बनेगा। इसमें 12 साल तक के बच्चे तैराकी और स्केटिंग का अभ्यास कर सकेंगे। इस सुविधा के लिए करीब सवा करोड़ की पूंजी खर्च की जाएगी।
यूसुफ क्लब की करीब सवा दो बीघे भूमि है, कुछ दिन पूर्व इसे हथियाने का प्रयास भी हुआ था। कुछ कूट रचित दस्तावेज दिखाकर इसे यूसुफ क्लब के बजाए ईसुफ क्लब करार दिया जा रहा था। लेकिन प्रशासन की जांच में जालसाजी की पोल खुल गई, और इस भूमि पर दावा करने वाले दो लोगों पर प्रशासन ने मुकदमा भी कायम करा दिया था। इसके बाद इस भूमि का कोई भी वारिश सामने नहीं आया। अब प्रशासन इसे हमेशा के लिए सुरक्षित करने की योजना बनाई है और शहर के बीचों बीच बाल प्रतिभाओं के लिए सुविधा देने की योजना तैयार की है। जिसके बाद यह जमीन हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाएगी।
105 फीट लंबा और 81 फीट चौड़ा पूल
खेल विभाग ने स्वीमिंग पूल की जो डिजाइन और प्रस्ताव तैयार किया है, उसके अनुसार यहां पर 105 फीट लंबा व 81 फीट चौड़ा स्वीमिंग पूल बनेगा। इसे बनाने के लिए करीब एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें 12 साल तक के बच्चे तैराकी का अभ्यास कर सकेंगे। यह पूरी तरह से खेल विभाग के नियंत्रण में रहेगा। इसमें लाइफगार्ड भी तैनाती भी की जाएगी।
स्केटिंग रिंग बनाने में 23.20 लाख खर्च होंगे
यहां पर प्रशासन उन बाल प्रतिभाओं के लिए भी सुविधा देगा जो स्केटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। स्केटिंग रिंग बनाने के लिए 23.20 लाख का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह रिंग 135 फीट लंबी और 60 फीट चौड़ी होगी। इसमें बच्चे पैरों में पहिये वाले जूते पहनकर स्केटिंग कर सकेंगे।
महिला पुलिस चौकी भी बनेंगी
आइटीआइ रोड में महिला महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज, आइटीआइ संस्थान, सेवा योजन कार्यालय जैसे संस्थान है। नतीजा यहां पर बालक व बालिकाएं अधिक आते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर एक महिला पुलिस चौकी यूसुफ क्लब की जमीन पर बनाने का प्रस्ताव है। इस चौकी निर्माण का खर्च पुलिस विभाग उठाएगा।
यूसुफ क्लब की भूमि को बचाने के बाद इसे स्थायी रूप से सुरक्षित करने के उद्देश्य से यहां पर बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल, स्केटिंग रिंग और सुरक्षा की दृष्टि कोण से महिला पुलिस चौकी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके प्रस्ताव बनवा लिए गए हैं। बजट की डिमांड शासन से की जाएगी। बजट आने पर कार्य शुरू कराया जाएगा।
अपूर्वा दुबे डीएम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।