Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swami Prasad Maurya: '...वो संत नहीं, आतंकवादी हैं', फतेहपुर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने क‍िसके ल‍िए कही ये बात

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 07:51 PM (IST)

    पीएम मोदी व सीएम योगी पर हमलावर होते हुए बोले इन्‍होंने अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की तैयारी की है सरकारी विभागों को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल परीक्षा पर सेंध लगाकर 350 लोगों को बिना परीक्षा के आईएएस बना दिया यह प्रतिभाओं के साथ धोखा है।

    Hero Image
    स्‍वामी प्रसाद नहर कालोनी के मैदान के आयोजित बौद्ध महोत्सव को संबोधित करने पहुंचे थे।

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि नाक-कान काटने की बात करने वाले संत नहीं, आतंकवादी हैं। पीएम मोदी व सीएम योगी पर हमलावर होते हुए बोले इन्‍होंने अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की तैयारी की है, सरकारी विभागों को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल परीक्षा पर सेंध लगाकर 350 लोगों को बिना परीक्षा के आईएएस बना दिया, यह प्रतिभाओं के साथ धोखा है। स्‍वामी प्रसाद नहर कालोनी के मैदान के आयोजित बौद्ध महोत्सव को संबोधित करने पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय बौद्ध चेतना संस्थान के तत्वाधान में आयोजित बौद्ध महोत्सव में राष्ट्रीय महासचिव ने भीमराम आंबेडकर के संविधान को खत्म करने की साजिश पर आम जनों को आगाह किया। संविधान दिवस, झलकारी बाई जयंती, और गुरु नानक जयंती की बधाई देते हुए तंज कसा कि भाजपा पार्टी वोट लेने के लिए हिंदू-हिंदू करती है, लेकिन जीतते ही पक्षपात पर उतर आती है।

    यह भी पढ़ें: 'चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है', Swami Prasad Maurya के व‍िवाद‍ित बयान पर क्‍या बोले अखि‍लेश?

    'श्रीराम को प्राण प्रत‍िष्‍ठा की जरूरत क्‍या है'

    अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर बोले कि श्रीराम स्वयं भगवान हैं, उनको मानने वाले करोड़ों हैं, उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जरूरत क्या है, आप अपने पुरखों की मूर्ति लगाकर प्राण प्रतिष्ठा करें तो ज्यादा लाभ होगा। यह सिर्फ भाजपा का नाटक है। 

    यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya: 'मैं चुनौती देता हूं उन्‍हें...', मां लक्ष्‍मी पर व‍िवाद‍ित बयान देकर घि‍रे स्‍वामी प्रसाद मौर्य अब क्‍या बोले?