मनरेगा की पूंजी से सरकारी जमीनों पर बनेंगे खेल मैदान व ओपेन जिम
जागरण संवाददाता फतेहपुर गांव शहर और कस्बों में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनें हैं।

जागरण संवाददाता फतेहपुर : गांव, शहर और कस्बों में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनें हैं। इन जमीनों को व्यक्ति विशेष के कब्जे से खाली कराकर इनका सार्वजनिक उपयोग किया जाएगा। मनरेगा की पूंजी से हर ब्लाक में ओपेन जिम और गांव में खेल मैदान विकसित किए जाएंगे। जल संरक्षण की ओर काम हो इसके लिए बीते समय में 700 तालाबों को कब्जामुक्त कर फिर से तालाब की शक्ल दी गई है। गोशालाओं में गोवंश को आश्रय मिल रहा है, लेकिन इनके लिए हरा चारा तैयार हो इसके लिए आसपास की सरकारी जमीनों को गोशाला से लिक करके नैपियर घास तैयार कराई जाएगी। अतिक्रमण, दफ्तरों में समयबद्ध कार्य, शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण हो इस पर पूरी नजर है। यह बात डीएम अपूर्वा दुबे ने कही। वह बुधवार को दैनिक जागरण प्रश्न पहर जनता के सवालों का जवाब दे रहीं थी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना शीर्ष प्राथमिकता है। ऐसे में अफसरों व कर्मचारियों की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर गांव की स्थितियों पर उनकी सीधी नजर रहेगी। गड़बड़ी करने वाले सीधे जेल भेजे जाएंगे। प्रश्न : घर कच्चा है, अब तक आवास नहीं मिला है बरसात में पॉलीथिन लगाकर रहती हूं। सत्यवती संवत
उत्तर : पात्रता जांच कराकर नई सूची में स्थान देकर आवास का लाभ दिया जाएगा। प्रश्न : देवीगंज पुल के नीचे अतिक्रमण है कुछ लोगों ने आवागमन तक रोक दिया है। राजेंद्र देवीगंज
उत्तर : आम रास्ता है तो उसे खोला जाएगा, अतिक्रमण हटवाया जाएगा। प्रश्न : भेवली गोशाला में गोवंश भूखों मर रहे हैं, कुछ प्रबंध कराइए।
मोइन हसन भेवली
उत्तर : हर पशु के चारे पर प्रतिदिन 30 रुपये खर्च होते हैं, जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे। प्रश्न : मेरे घर के सामने स्वीकृत नाली का रुपया निकाल लिया गया है, लेकिन निर्माण नहीं हुआ। जितेंद्र पाल, सिठौरा
उत्तर : प्रकरण की जांच कराई जाएगी, गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई होगी और स्वीकृत नाली भी बनेगी। प्रश्न : आदमपुर गंगा घाट पर रात में अवैध खनन होता है, कई पुलिस व राजस्व कर्मियों की साठगांठ है। -एबीसी आदमपुर
उत्तर : आपकी सूचना का सत्यापन कराया जाएगा, अवैध खनन रोका जाएगा जो संलिप्त हैं उनपर कार्रवाई होगी।
प्रश्न : स्कूल की दीवार अधूरी है, शौचालय टूटे फूटे हैं कुछ कराएं। -अनूप तिवारी बसफरा
उत्तर : मैं इसकी जांच कराती हूं, काम भी पूरा होगा और सुविधा भी बहाल होगी। प्रश्न : नगर पंचायत का संविदाकर्मी हूं, ईओ ने व्यक्तिगत नाराजगी पर संविदा समाप्त कर दी है।
-भूपेंद्र कुमार हथगाम
उत्तर : व्यक्तिगत कुछ नहीं होता, जांच करेंगे यदि आप निर्दोष है तो नियमों पर संविदा बहाल की जाएगी।
प्रश्न : पति जोनिहां इंटर कॉलेज में हैं, दूसरी शादी कर ली है शिकायत पर डीआईओएस संज्ञान नहीं लेते।
-सुषमा बनारस
उत्तर : आप अपने पति पर मुकदमा कराएं, आपका पूरा प्रकरण क्या है इसका ब्योरा लिखित रूप से मुझे भेजिये। प्रश्न : जिला पंचायत संवत सीट पहले बीसी अब एससी वर्ग में आरक्षित है, जबकि बैगांव लगातार अनारक्षित है। -शिवाकांत
उत्तर : आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया है, आप आपत्ति दाखिल करें जांच कर निस्तारण किया जाएगा। प्रश्न : सार्वजनिक खड़ंजे में अतिक्रमण है, नाली निर्माण भी रोका गया है कुछ करिए। -अनिल बाजपेयी अजमतपुर
उत्तर : आपके प्रकरण की जांच कराएंगे स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण है तो हटाएंगे।
प्रश्न : ओवरलोड अभियान में जिनके पास दस-12 गाड़ियां हैं उन पर कार्रवाई नहीं होती ऐसा क्यों।
-श्रीकृष्ण दीक्षित गंगानगर
उत्तर : कार्रवाई सम्यक रूप से होती है, फिर भी आप व्यक्ति विशेष के बारे में सूचना देना चाहें तो गोपनीय पत्र दें।
प्रश्न : मेरा 34 वर्ग मीटर मकान हाईवे में गया है, मुआवजा 13 वर्ग मीटर का दे रहे हैं यह अन्याय है। -राम प्रताप औंग
उत्तर : पुन: मूल्यांकन कराकर वैल्यूवेशन निकाली जाएगी और आपको पूरा मुआवजा दिया जाएगा। प्रश्न : मेरे गांव में गाटा नंबर 69 व 88 पर अवैध कब्जा है जबकि यह सरकारी भूमि है। -राम सिंह चक बिसौली
उत्तर : प्रकरण की जांच होगी और सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त कराया जाएगा। प्रश्न : मलवां फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मियों को डिस्पेंसरी व अस्पताल सुविधा नहीं है कानपुर जाना पड़ता है। -मनोज कर्मचारी
उत्तर : प्रयास किया जा रहा है कि औद्योगिक क्षेत्र में ही अस्पताल व डिस्पेंसरी की सुविधा दी जाए।
प्रश्न : तालाब और खेल के मैदान में अवैध कब्जे हैं, खाली कराएं ताकि प्रतिभाएं लाभ उठा सकें। -मोनू बड़ागांव मछरिया बहुआ
उत्तर : आपकी शिकायत सूचीबद्ध की गई है, टीम भेजकर जांच होगी और कब्जा खाली होगा। प्रश्न : अयाह गोशाला में टिनशेड के 25 पशुओं को चारा दिया जाता है, परिसर के 300 पशु भूखे रहते हैं। ---भोले दुबे अयाह
उत्तर : हम टैगिग वाले हर पशु के चारा को रुपये देते हैं, जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। प्रश्न : कॉलोनी का रुपया मिला है, लेकिन मनरेगा अंश आज तक नहीं दिया गया। -संतराम इब्राहिमपुर रामपुर मलवां
उत्तर : आप डीसी मनरेगा को एक शिकायत करें, उसकी कापी मुझे भी दें रुपये आपको दिलाएंगे। प्रश्न : मां बूढ़ी है, मैं मजदूरी करता हूं, आवास अब तक नहीं मिला है करूं। -अनुज गुप्ता मनावा असोथर, सुमित कोरारी,
उत्तर : आप अपने पंचायत सचिव को एक शिकायती पत्र दें आपका नाम नई सूची में जोड़कर लाभ देंगे। प्रश्न : कैंची मोड़ बिदकी पर बैरीकेडिंग पुन: लगाया जाए और बस स्टाप के पास से टेंपो स्टैंड हटे। -रवि प्रकाश दुबे व फरहत अली सिद्दीकी
उत्तर : पूर्व में बैरीकेडिंग लगा था। इसके लिए अफसरों से रिपोर्ट मांगी है। आपकी मांग पर विचार किया जा रहा है। प्रश्न : दिव्यांग बंधु की बैठक पूर्व में हुआ करती थी, लेकिन अब बंद है इसे पुन: शुरू कराएं। -जितेंद्र मिश्र अष्टावक्र बिदकी
उत्तर : दिव्यांग बंधु की बैठक आयोजन किया जाएगा और समस्याओं को सूचीबद्ध कर निस्तारण होगा। प्रश्न : देवीगंज मार्केट में जिला पंचायत की 14 दुकानों पर अवैध कब्जा है इसे देखवाएं। -एबीसी, देवीगंज
उत्तर : प्रकरण संज्ञान में आपने दिया है मैं जांच कराकर दुकानों को नियमानुसार किराये पर उठाउंगी। प्रश्न : जिस वर्ग में सीट कभी आरक्षित नहीं थी उस वर्ग में आरक्षण का नियम है लेकिन मेरा गांव फिर अनारक्षित हो गया। -अमित बरैचा, रामनारायण करसूमा
उत्तर : आरक्षण पूरे नियमों से हुआ है, अगर कुछ कहना है तो आपत्ति दाखिल करें उस पर विचार किया जाएगा। प्रश्न : बांदा-टांडा सड़क पर राधानगर के पास बना अंडरपास डेढ़ मीटर नीचे बना दिया गया है। - सुनील शुक्ल मंत्री व्यापार मंडल
उत्तर : मैं निर्माण संस्था का एस्टीमेट देखती हूं और गलत है तो उसका समाधान निकाला जाएगा। प्रश्न : पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, 2008 में मृत्यु के बाद अब तक आश्रितों को प्रमाण पत्र नहीं बना। -विवेकानंद गोधरौली
उत्तर : आपने आवेदन कब किया था, इसका ब्योरा दें और पुन: आवेदन मेरे कार्यालय में करें। प्रश्न : शिवराजपुर जिले व उन्नाव के बार्डर का गांव है, बीएलओ ने उन्नाव के लोगों को मतदाता बना दिया है। -राकेश तिवारी, शिवराजपुर
उत्तर : आप शिकायत करें गैर जिले के लोगों का नाम हटेगा और बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी। प्रश्न : बीडीओ विजयीपुर गोपीनाथ पाठक रुपये लेकर काम करते हैं, ब्लाक में एक अलग सरकार चलाते हैं। एबीसी--पहाड़पुर
उत्तर : आप अपनी शिकायत शपथ पत्र पर मेरे समक्ष दें जांच कर कार्रवाई करेंगे। प्रश्न : मोटेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य रास्ते में अतिक्रमण व गंदगी है उपाय करें। -राजकुमारी शरन पनी
उत्तर : टीम भेजकर जांच कराएंगे अतिक्रमण हटेगा और यहां गंदगी करने वाले भी दंडित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।