सुपाड़ी लदा ट्रक लूटने में सातवां आरोपित गिरफ्तार
संवाद सूत्र चौडगरा (फतेहपुर) कल्यानपुर थाने के पहुर मोड़ के समीप जीएसटी टीम से ट्रक

संवाद सूत्र, चौडगरा (फतेहपुर) : कल्यानपुर थाने के पहुर मोड़ के समीप जीएसटी टीम से ट्रक लूटने के मामले में फरार सातवें आरोपित को तीन माह बाद पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
28 अगस्त 2021 को सुपाड़ी से भरे ट्रक को कर चोरी कर ले जाते समय कल्यानपुर थाने के पहुर मोड़ के पास जीएसटी की टीम ने पकड़ा था। इस दौरान सुपारी व्यापारी अपने साथियों के साथ कर्मचारियों के साथ मारपीट कर ट्रक ले गए थे। इसमें पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। नामजद आरोपितों में छह को पुलिस ने पहले ही जेल भेज चुकी है। फरार चल रहे सातवें आरोपित गुलाब सिंह पुत्र मन्नी सिंह गौतम निवासी आखरी हरचंदखेड़ा थाना नरवल कानपुर देहात को रविवार पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।