Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    203 किसानों को बांटा रबी प्याज और सब्जी किट का बीज

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Dec 2021 06:32 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहपुर किसान रबी मौसम में भी सब्जी और प्याज की खेती से मुनाफा कमा सकें

    Hero Image
    203 किसानों को बांटा रबी प्याज और सब्जी किट का बीज

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : किसान रबी मौसम में भी सब्जी और प्याज की खेती से मुनाफा कमा सकें इसके लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से गुरुवार को किसानों को लाभ बांटा गया। सदर विधायक विक्रम सिंह ने 203 किसानों को मिनी सब्जी किट और खरीफ प्याज का बीज निश्शुल्क बीज उद्यान विभाग की तरफ से बांटा। उन्होंने किसानों को सरकार की योजनाएं गिनाईं और आय बढ़ाने के लिए योजनाओं से जुड़ने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से खरीफ प्याज का बीज प्राप्त करने के लिए 245 किसानों ने आनलाइन पंजीकरण कराया था। इसमें से 203 किसानों ने पहले दिन ही बीज प्राप्त कर लिया। शेष किसानों को अगले दिन बीज बांटा जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह ने कहा, खरीफ प्याज फायदे की फसल है। इस फसल के जरिए मात्र 60 में लाभ कमाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यूं तो फसल नंबर के अंतिम या फिर दिसंबर के पहले सप्ताह में लग जानी चाहिए। उद्यान निरीक्षक शब्बीर हुसेन ने कंपनी बाग में स्थापित मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस में नई एवं उन्नत प्रजातियों के रोग रहित पौध तैयार करने की जानकारी दी। वितरण में योजना प्रभारी जैनेंद्र कुमार की ओर से कृषकों को सब्जी बीज मिनी किट से संबंधित बीज की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, पंकज कुमार पटेल, अखिलेश सिंह सुनील कुमार, एवं शीतल सिंह उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner