UP News: फतेहपुर में बड़ा हादसा, खड़ी अर्टिगा कार से टकराकर स्कूली वैन पलटी, चार बच्चे जख्मी
फतेहपुर के थरियांव क्षेत्र में एक दुखद घटना हुई। लतीफपुर रोड पर बेटीसादात मोड़ के पास एक स्कूली वैन अर्टिका कार से टकराकर पलट गई। वैन में सवार चार बच्चे - अभय सिंह कार्तिक कृषिक और कमल घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। पुलिस वैन चालक की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। थरियांव क्षेत्र के लतीफपुर रोड में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे बेटीसादात मोड़ पर खड़ी अर्टिका कार से टकराकर स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे वैन सवार चार बच्चे अभय सिंह, कार्तिक, कृषिक व कमल निवासी हसनपुर थरियांव जख्मी हो गये।
पुलिस ने बच्चों को शहर के लोधीगंज स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। उपचार बाद बच्चे घर चले गए। स्कूल में 15 बच्चे सवार थे जिन्हें चालक घर से लेकर बिलंदा गांव स्थित रेडिएंट-वे पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रहा था।
एसओ आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि बच्चों को मामूली चोट आई थी, प्राथमिक उपचार बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। स्कूल का वैन चालक चकमा देकर भाग निकला है, प्रत्यक्षदर्शियों व बच्चों से पूछताछ में पता चला है कि चालक नशे में था जिसकी तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।