आपरेशन अमानत के तहत ट्रेनों को खंगाल रही आरपीएफ
ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों का सामान यदि कोच में छूट गया है तो

आपरेशन अमानत के तहत ट्रेनों को खंगाल रही आरपीएफ
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों का सामान यदि कोच में छूट गया है तो उन्हें अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि, आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) ने नन्हें फरिश्ते और आपरेशन अमानत के तहत अभियान चलाकर चेकिंग के जरिये सतर्कता बरत रही है। हालांकि, मई महीने से शुरू हुए इस अभियान में अभी तक किसी यात्री का छूटा सामान ट्रेन में नहीं मिला है। फिर भी मुख्यालय में ट्रेनों का स्टापेज होने पर जवान स्लीपर और जनरल कोचों की चेकिंग कर रहे हैं।
उत्तर मध्य रेलवे बोर्ड प्रयागराज के निर्देश पर आरपीएफ ने मुख्यालय रेलवे स्टेशन के साथ बिंदकी रोड स्टेशन और खागा स्टेशन में भी तीन-तीन सिपाहियों की टीम मुस्तैद कर रखी है। प्रयागराज-जयपुर, पैसेंजर, रीवां, लोकमान्य तिलक, प्रयागराज आदि एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज होने पर पुलिस टीम ट्रेनों के स्लीपर, जनरल कोच की चेकिंग कर रही है। इसी के साथ यदि कोई अकेली महिला सफर कर रही है उन्हें हेल्पलाइन नंबर देकर जागरूक भी किया जा रहा है कि सफर में यदि कोई परेशान हो तो तुरंत काल करें। दारोगा दिलीप सिंह ने बताया कि अभी पिछले माह बिहार प्रांत के मधुबनी जिले के चपाही गांव का 13 वर्षीय गनेश पुत्र सियाराम घर से भाग निकला था जिसे स्टेशन में पकड़कर उसके स्वजन को बुलाकर सिपुर्द किया गया।
उत्तर मध्य रेलवे बोर्ड प्रयागराज के निर्देश पर माह मई 2022 में आपरेशन अमानत, नन्हें फरिश्ते, रेल प्रहरी के साथ जागरुकता का अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेनों में प्रतिदिन टीम के साथ चेकिंग की जा रही है। यदि किसी यात्री का छूटा सामान मिला तो उसे वापस किया जाएगा।
अशोक कुमार यादव, कंपनी कमांडर आरपीएफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।