Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Religion Conversion Case : कमजोर और गरीब हिंदुओं पर मतांतरण का डाला जा रहा दबाव, पादरी समेत 2 गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 06:24 PM (IST)

    Religion Conversion Case फतेहपुर के कस्बा स्थित चर्च में आर्थिक रूप से कमजोर हिंदुओ को रुपयों का लालच दे मतांतरण का दबाव डाला जा रहा था। बजरंग दल और व ...और पढ़ें

    Hero Image
    Religion Conversion Case फतेहपुर में चर्च में हिंदुओं पर मतांतरण का डाला जा रहा दबाव।

    फतेहपुर, जागरण संवाददाता। Religion Conversion Case कस्बा स्थित चर्च में गरीब व कमजोर हिंदुओ को रुपयों का लालच देकर मतांतरण का दबाव डालकर क्रिश्चयन धर्म अपनाने को प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने पादरी समेत पांच के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को पादरी जयलाल व उसके सहयोगी किशोरी रैदास को पुलिस, गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को ललौली थाने के बहुआ कस्बा स्थित चर्च में हिंदुओं की भीड़ एकत्रित कर मतांतरण का दबाव डाला जा रहा था। खबर लगने पर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा कर कार्रवाई की मांग किया था। बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री का आरोप था कि पादरी जयलाल निवासी नोनारा, जहानाबाद, किशोरी रैदास निवासी बरौंहा, फूला देवी, महक देवी, श्रीमती निवासी बहुआ अपने अन्य सहयोगियों के साथ चर्च में हिंदूओं को बुलाकर उन्हें पैसों का लालच देते हैं फिर उनका क्रिश्चयन धर्म अपनाने का दबाव डाल रहे हैं जबकि बिना प्रशासनिक अफसरों की अनुमति के चर्च भी संचालित है।

    रात को बहुआ की मधु शुक्ला पत्नी रामचंद्र ग्रामीणों के साथ जाकर थाने जाकर तहरीर दी थी। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर मतांतरण को प्रेरित करने के तहत मुकदमा दर्ज कर पादरी व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।