Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर अपराध की खबरों को संक्षेप में पढ़ें

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jan 2022 10:50 PM (IST)

    दुष्कर्म का फरार आरोपित हत्थे चढ़ा फतेहपुर ललौली थाने के एक गांव में गत दिनों घर में

    Hero Image
    फतेहपुर अपराध की खबरों को संक्षेप में पढ़ें

    दुष्कर्म का फरार आरोपित हत्थे चढ़ा

    फतेहपुर : ललौली थाने के एक गांव में गत दिनों घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म कर फरार राजकरण निवासी पल्टू का पुरवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आरोपित को कोर्ट भेजा गया है। जासं मुकदमें में दबाव बनाने को गाली-गलौज

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर : हुसेनगंज थाने के मिर्जापुर भिटारी गांव निवासी शिवाकांत अवस्थी ने मीनू मिश्रा, सीनू, मनोज सिंह, मोनिका निवासी जमरावां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उक्त लोग विचाराधीन मुकदमें में दबाव बनाने के लिए घर के दरवाजे पर चढ़कर उसे व उसके बच्चों से गाली गलौज की। उपनिरीक्षक रामसिंह यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जासं अपशब्दों के विरोध में पीटा, एफआइआर

    फतेहपुर : मलवां कस्बा निवासी राममनोहर ने अरविद निवासी गुलरिहन पुरवा मजरे मलवां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उक्त युवक उसके साथ गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। जासं हादसे में घायल वृद्ध समेत दो ने दम तोड़ा

    फतेहपुर : हुसेनगंज थाने के जमरावां निवासी बाइक सवार नवाब कुरैशी को गत 17 जनवरी की दोपहर तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी जिससे घायल नवाब कुरैशी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। दिवंगत की पत्नी सोफिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर थरियांव थाने के दिहुली मोड़ के समीप 12 जनवरी को वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार रामप्रसाद निवासी बेसड़ी थाना असोथर ने दम तोड़ दिया। दिवंगत के बेटे हरिप्रकाश ने अज्ञात चालक पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जासं डीएम से मिलकर सभासद ने मांगी रोड

    फतेहपुर : नगरपालिका परिषद के सभासद कासिम अली एडवोकेट ने डीएम व प्रांतीय खंड लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिलकर मांग कि वार्ड नंबर 17 ज्वालागंज व चौराहे की रोड जर्जर हो गई है जिससे गड्ढायुक्त सड़क पर लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। सभासद ने रोड के मरमम्तीकरण के साथ ड्रेन वाल की रिपेयरिग कराने की मांग की। आपसी कहासुनी में पीटा, तीन पर रिपोर्ट

    फतेहपुर : शहर के सैय्यदवाड़ा मोहल्ला निवासी मुजफ्फर अली ने समीर व इसके दो साथी निवासी पीलू तले चौराहा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उक्त लोग आपसी कहासुनी के चलते अपशब्द कह रहे थे। विरोध करने पर उसे पीटा। मुराइनटोला चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। जासं खेत में बुलाकर पीटने पर तीन नामजद

    फतेहपुर : मलवां थाने के खानपुर निवासी अरविद ने गांव के रामदत्त, सूरजपाल व दिनेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उक्त लोगों ने फोन कर उसे खेत बुलाया। फिर अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर उसे लाठी डंडों से मारपीट कर जख्मी कर दिया। उपनिरीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर घायल को अस्पताल भेजा गया है। जासं उलहाना देने पर मारापीटा, दो पर रिपोर्ट

    फतेहपुर : मलवां थाने के ओखरा कुंवरपुर गांव निवासी वसीम ने गांव के इमरान व आरिफ पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बच्चों के शरारत करने पर वह उलाहना लेकर गया तो उक्त लोगों ने उसे अपशब्द कहकर लाठी-डंडे से पीटा। जिससे वह जख्मी हो गया। जासं

    comedy show banner
    comedy show banner