रैपिड और सर्विलांस टीमें करें सक्रिय, फिर शुरू करें एल-1 हॉस्पिटल
जागरण संवाददाता फतेहपुर एक तरफ त्योहार और पंचायत चुनाव दूसरी तरफ कोरोना के बढ़त

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : एक तरफ त्योहार और पंचायत चुनाव दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामले प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गए हैं। रविवार को डीएम अपूर्वा दुबे ने कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए रणनीति बनाई। जिले में गठित 890 सर्विलांस टीमों और 132 रैपिड रिस्पांस को पुन: सक्रिय करते हुए थरियांव सीएचसी में 50 बेड का एल-1 हॉस्पिटल शुरू करने का निर्देश दिया। तय हुआ कि गैर जिले से आने वाले हर व्यक्ति की पहचान कर उसकी जांच कराई जाएगी।
बैठक दौरान डीएम ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जुलूस, धार्मिक आयोजन या किसी भी व्यक्तिगत कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से पहले स्थल पर कोविड प्रोटोकाल का ध्यान अवश्य रखा जाए। सीएमओ डॉ. गोपाल माहेश्वरी व डॉ केके श्रीवास्तव ने बीते पखवारे भर की रिपोर्ट पेश की। इनमें कोरोना के मामले पर चिता व्यक्त की गई। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से जिले में कोरोना के नये केसों का मिलना तेज हो गया है, कोरोना के नये मरीजों के संपर्क में आने से यह रफ्तार और बढ़ सकती है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। बैठक दौरान सीडीओ सत्य प्रकाश, सीएमओ के अलावा एडिशनल सीएमओ डॉ एसपी जौहरी, डिप्टी सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डॉ संजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी रहे।
कोरोना को रोकने के लिए यह बनी रणनीति
- हर पॉजिटिव व्यक्ति के स्वजन की कोरोना जांच कराई जाएगी।
- होम आइसोलेशन वाले मरीज आइसोलेशन का कितना पालन कर रहे जांच होगी।
- गैर जिले व जनपद से आने वालों की अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराई जाएगी।
- एक ही घर में एक से अधिक मरीज होने पर उन्हें एल-1 हास्पिटल थरियांव में रखा जाएगा।
- मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए जनजागरूकता अभियान चलेगा।
- सार्वजनिक कार्यक्रमों में कोविड अनुपालन की सशर्त अनुमति ही प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।