Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम के सामने रामलीला मंचन करेंगे जिले के युवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Dec 2019 12:45 AM (IST)

    में मोदी के सामने कार्यक्रम पेश करेंगी

    पीएम के सामने रामलीला मंचन करेंगे जिले के युवा

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर :

    लखनऊ में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में मुख्यालय के दस युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कॉलेज स्तर और रिदम अकादमी के कार्यक्रमों में इनकी प्रस्तुति को देखते हुए इन्हें युवा महोत्सव के लिए चुना गया है। इनमें तीन युवक और सात युवतियां हैं। ये युवा पीएम के सामने रामलीला मंचन करेंगे। इनके अलावा युवा कल्याण विभाग ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 25 युवाओं के साथ दो आइकॉन के नाम शासन को भेजे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में 12 से 16 जनवरी तक युवा महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को जोड़ा जाना है। इसके लिए युवा कल्याण विभाग से 25 युवाओं व दो आइकॉन की सूची मांगी गई थी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली संस्थाओं के बीच प्रतियोगिता के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की का चयन किया गया, जिसमें रिदम अकादमी के छात्र-छात्राओं ने जिले स्तर से लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाजी मार अपनी जगह बनाई। अकादमी की सचिव डा. श्रेया ने बताया कि हमीरपुर निवासी पूजा, सचि, प्रिसी, रंजना, अंशू और अभय समेत दस युवा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बता दें, युवा महोत्सव में पहले भी जिले के जयविजय सचान मिमिक्री के लिए लगातार तीन वर्ष पुरस्कृत हो चुके है। उन्हें वर्ष 2004, 2005 व 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था।

    आइकॉन में दो युवा वैज्ञानिक शामिल

    युवा कल्याण विभाग ने आइकॉन के लिए दो युवा वैज्ञानिक अमन धुरिया, सैफाली गुप्ता के नाम भेजे हैं। अमन धुरिया इसरो में अपनी जगह बना चुके हैं। सैफाली ने कूड़ा पृथक करने की मशीन बनाई है।