Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर में लगातार दो दिन से हो रही बारिश बनी आफत, ढह गए 30 कच्चे घर, मलबे में दबे सपने

    दो दिन से लगातार हो रही बारिश अब फतेहपुर के लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। बारिश की वजह से कच्चे घर गिर रहे हैं। अब तक करीब 30 से ज्यादा घर गिर चुके हैं। गृहस्थी का सामान दबने की वजह से लोगों का जीवनव्यापन मुश्किल हो रहा है।

    By Vinod mishra Edited By: Anurag Shukla1Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:06 PM (IST)
    Hero Image
    फतेहपुर में बारिश की वजह से गिर रहे कच्चे घर। जागरण

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। बीते आठ साल में जिले के 1.07 हजार गरीबों को पक्की छत पीएम आवास योजना के तहत दी जा चुकी है, लेकिन अब भी बरसात गरीबों की जान की दुश्मन बनी हैं। रविवार व सोमवार को हुई वर्षा में जहां हरदौली गांव में एक पूरा परिवार उजड़ गया तो वहीं वर्षा के कारण अलग-अलग जगहों पर दस लोगों की गृहस्थी मकान गिरने से दब गयी है। बावजूद इसके अब भी जिले भर में 1.40 लाख परिवार इन्हीं कच्चे घरों में अपनी जिंदगी का गुजर बसर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम आवास योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में लाभ देने के लिए सर्वे कराया गया है। इस सर्वे में 1.40 लाख परिवार शामिल हैं। अब तक इन परिवारों को एक फूटी कौड़ी नहीं दी गयी है, क्योंकि सरकार स्तर पर अब तक लक्ष्य ही आवंटित नहीं किया गया है। ऐसे में यह परिवार आज भी कच्चे घरों में ही जिंदगी काट रहे हैं।

    वर्षा के दिनों में इनका दिल जोर-जोर से धड़कता है, कि कहीं उनके घर में ही कोई अनहोनी न हो जाए। लेकिन कोई भी व्यवस्था न होने से परेशानी के बीच जिंदगी काट रहे हैं। विजयीपुर ब्लाक के मड़ौली गांव में दरवाजे पर सफाई करते कामता प्रसाद कहते हैं जब हमारे पास पक्की छत है नहीं तो घर गिरे यहा जिंदगी जाए गुजर तो इसी में करना है। इसी तरह धाता ब्लाक के कबरे गांव में कच्चे माकान के बाहर बर्तन रखकर घर की सफाई करती वंदना देवी का कहना है कि मजबूरी है, लेकिन सरकार सबका ध्यान दे रही है उनका नंबर कब आएगा वह नहीं जानती हैं।

    वर्षा में इनकी गृहस्थी घर गिरी से दब गई

    रविवार और सोमवार को हुई जोरदार वर्षा ने गरीबों को भारी दर्द दिया है। माधौपुर गांव में फूल सिंह व अरुण सिंह के कच्चे घर गिर गए, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। मदारीपुर खुर्द मजरे सरांय खरगू में सिया दुलारी पत्नी राकेश का मकान रात दो बजे ढह गया, जिसमें दंपती समेत पुत्र धीरेंद्र को चोटे आई हैं। असोथर के बाजार कोठी में विसरत अली का छप्पर गिर गया और इसके नीचे बंधी भैसें भी दब गयी। इसी दौरान बिजली का तार भी डूटा जिससे करंट से दोनों भैसों की मौत हो गयी।

    द्वारिकापुर जट्ट गांव में कमलेश का घर गिर गया, जिसमें गृहस्थी दब गयी। दतौली में रामऔतार पाल का खपरैल गिर गया, इसमें इनकी 15 भेड़ें भी दबकर मर गयी। तेजीपुर में पप्पू का, मदुरी गांव में बलवान सिंह, भारतपुर में बाबू शर्मा का कच्चा घर वर्षा के दौरान गिर गया। पूरे जिले में अलग-अलग क्षेत्र के कुल 30 घरों के गिरने की सूचना है, हालांकि यहां कोई भी व्यक्ति गंभीर घायल नहीं हुआ है।

    तीनों तहसीलों में एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में लेखपालों के जरिए सर्वे कराएं और जहां भी घर गिरे हैं उनकी रिपोर्ट ली जाएगी। आंशिक क्षति और पूर्ण क्षति पर दैवीय आपदा से मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

    -- अविनाश त्रिपाठी, एडीएम राजस्व एवं वित्त

    जिन गरीबों के घर गिरे हैं तुरंत राहत के रूप में अहेतुक सहायता प्रशासन द्वारा दी जा रही है, जिन लोगों को यह सहायता दी जा रही है उनका परीक्षण हम भी कराएंगे और पात्रता के आधार पर सीएम आवास देने की संस्तुति करेंगे।

    -- -शेषमणि सिंह, पीडी ग्राम्य विकास