Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'डराया जा रहा... मुझसे न मिलने की धमकी दी गई', रायबरेली में हरिओम के परिजनों से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 09:46 AM (IST)

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के घर पहुंचे। उन्होंने हरिओम के माता-पिता, पत्नी और अन्य रिश्तेदारों से मुलाकात की और बातचीत की। राहुल गांधी ने परिवार के साथ लगभग 30 मिनट बिताए और उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

    Hero Image

    रायबरेली में हरिओम के परिजनों से मिले राहुल गांधी। (फोटो सोर्स- एएनआई)

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हरिओम वाल्मीकि के घर पहुंचे। हरिओम के माता-पिता, पत्नी, मामा व कुछ रिश्तेदार, परिचित घर में मौजूद थे। राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात कर बातचीत की। 

    हरिओम वाल्मीकि के स्वजन से मिलकर निकले राहुल गांधी ने कहा कि देश में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। उनकी हत्याएं हो रही हैं। सरकार ने हरिओम के स्वजन को बंधक बना रखा है। उन्हें दवा लेने तक नहीं जाने दिया जा रहा है। अपराध करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। सरकार को उनके विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमने आधा घंटा बात करके  पीड़ित परिवार का दर्द समझा है। दलित अफसरों व अन्य घटनाओं में मारे गए दलितों के स्वजन से भी मिला हूं। सरकारें दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर चुप हैं। कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है। उन्हें कई दिन से धमकाया जा रहा था कि वह उनसे नहीं मिलें। कांग्रेस हर संभव पीड़ित परिवार की मदद करेगी।

    हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने बताया कि सरकार की तरफ से उन्हें धमकाया गया है। पीड़ित परिवार से कहा गया कि वो वीडियो में यह कहें कि राहुल गांधी हमारे परिवार से मुलाकात न करें। 

    राहुल गांधी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि पीड़ितों का परिवार मुझसे मिलता है या नहीं, जरूरी बात यह है कि ये लोग अपराधी नहीं हैं। उन्होंने कोई गलती नहीं की है और जिन्होंने ये अपराध किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।