Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी के काम पर सवाल, मांगा सुरक्षित सड़क का निर्माण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 04:01 AM (IST)

    फोटो)) पीडब्ल्यूडी के काम पर सवाल

    Hero Image
    पीडब्ल्यूडी के काम पर सवाल, मांगा सुरक्षित सड़क का निर्माण

    पीडब्ल्यूडी के काम पर सवाल, मांगा सुरक्षित सड़क का निर्माण

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : नउवाबाग से राधानगर तक जेल रोड मार्ग का नव निर्माण हो रहा है। पांच किलोमीटर की सड़क में कई चौराहे और बस्तियां हैं। जनहित संघर्ष समिति ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के काम पर सवाल उठाते हुए सड़क सुरक्षा मानक के विपरीत बनाने का विरोध शुरू किया गया है। सोमवार को जनहित संघर्ष के बैनर तले अनेक मोहल्ले के लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और सुरक्षित सड़क निर्माण के लिए डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम खागा अजय नरायण सिंह को सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनुराग नरायण मित्र और धर्मेंद्र सिंह, हरिओम, बबलू सिंह, छाया सिंह, अनिल कुमार आदि ने कहा कि सड़क का नव निर्माण तो कराया जा रहा है, लेकिन में जहां चौराहे पड़ रहे हैं, वहीं जुड़ने वाले सड़क डिवाडर नहीं बनाया जा रहा है। इसी तरह बस्तियों के सामने रैंप व स्पीड ब्रेकर, साइनेज का काम नहीं किया जा रहा है, जबकि यह कार्य एस्टीमेट में पूर्व में ही जोड़े गए थे। ऐसे में सड़क बनने के बाद न सिर्फ दुर्घटनाएं बढ़ेंगी बल्कि जल्दी ही सड़क भी खराब होगी। उपरोक्त मानकों में ध्यान रखकर काम कराया जाए। ऐसा नहीं होता है तो जनहित संघर्ष समिति कड़ा विरोध करेगी।