पाकिस्तान का पुतला फूंककर किया आतंकवाद का विरोध
जासं फतेहपुर पाकिस्तान होश में आओ-भारत से न टकराओ जैसे गगनभेदी विरोध के नारों के

जासं, फतेहपुर : पाकिस्तान होश में आओ-भारत से न टकराओ जैसे गगनभेदी विरोध के नारों के संग हिदू युवा वाहिनी ने सोमवार को पुतला दहन किया। पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद फैलाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। हाल ही में कश्मीर में दो शिक्षकों की हत्या का पुरजोर विरोध करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका । इस मौके पर अखिल मिश्रा, सुगंध शुक्ला, पंकज मिश्रा, हिमांशु त्रिपाठी, संदीप तिवारी, हेमंत, पप्पू, सूरज, हर्षित, विशिष्ठ, श्याम वीर आदि ने पीएम का ज्ञापन भेजकर आतंकवाद को कुचल देने की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।