Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संपत्ति को लेकर सिपाही ने पिता को ईंट से कूचकर मार डाला, बचाव में आए भाई पर भी किया हमला

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 11:10 AM (IST)

    फतेहपुर के गौरा चुरियारा गांव में संपत्ति बंटवारे और पैसों के विवाद में एक कांस्टेबल बेटे ने अपने वृद्ध पिता की ईंट से मारकर हत्या कर दी। आरोपी, आदित्य पटेल, शराब के नशे में था और दो लाख रुपये मांग रहा था। बड़े भाई के बीच बचाव करने पर उस पर भी हमला किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। गौरा चुरियारा गांव में रविवार देर रात पिता-पुत्र के रिश्ते तार-तार हो गए। संपत्ति बंटवारे व रुपयों के लेनदेन के विवाद में कांस्टेबल पुत्र आदित्य पटेल ने 75 वर्षीय किसान पिता रामकिशोर पटेल ने पिता के सिर में ईंट से दो प्रहार कर दिए। बीच बचाव में आए बड़े भाई आनंदप्रकाश पर हमला कर भाग निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची हुसेनगंज पुलिस ने घायल पिता-भाई को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपित कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है जो कन्नौज जिले के पुलिस लाइन के सम्मन सेल में कार्यरत है।

    हुसेनगंज थाने के गौरा चुरियारा गांव में रहने वाले किसान रामकिशोर पटेल के दो पुत्र हैं और वह 16 बीघे खेत में गुजर बसर करते हैं। इनके छोटे पुत्र आदित्य पटेल की वर्ष 2018 में यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर चयन हुआ था। जिसकी पोस्टिंग कन्नौज जिले में है।

    इनका बड़ा पुत्र आनंद प्रकाश खेतीबारी संभालता है।घायल भाई आनंदप्रकाश ने बताया कि छोटा भाई रविवार देर रात शराब के नशे में घर आया और दो लाख रुपये मांग रहा था। मना करने पर ईंट से प्रहार कर दिया। बताया कि पिता संपत्ति बंटवारे के लिए कई माहों से कह रहे थे लेकिन छोटा भाई बंटवारा नहीं कर रहा था।

    एएसपी बोले, बंटवारे का विवाद

    एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रुपयों के लेनदेन व संपत्ति बंटवारे के विवाद में कांस्टेबल बेटे ने वृद्ध पिता के सिर पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। हत्यारोपित आदित्य पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।