Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणतंत्र उत्सव की तैयारियां हुई पूरी, खूब बिके तिरंगे

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jan 2022 10:48 PM (IST)

    - शहर से लेकर गांव तक खूब बिकी तिरंगा वाली सामग्री - देशभक्ति के गीत इंटरनेट मीडिया मे

    Hero Image
    गणतंत्र उत्सव की तैयारियां हुई पूरी, खूब बिके तिरंगे

    - शहर से लेकर गांव तक खूब बिकी तिरंगा वाली सामग्री

    - देशभक्ति के गीत इंटरनेट मीडिया में छाए

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : गणतंत्र दिवस की तैयारियों में प्रशासनिक अमला और आमजन जुटे रहे। शहर के प्रमुख चौराहों में झंड़ा, झंडी, टोपी, स्टीकर आदि की दुकानें सजीं रही। ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए इन दुकानदारों ने साउंउ सर्विस का सहारा लिया। सुबह से शाम तक इन दुकानों में खरीदारों की भीड़ रही है। तिरंगा ध्वज से सजी दुकानों पर नजर पड़ते ही बच्चे बरबस दुकानों की ओर खिचे चले आए। शहर के रेलबाजार, हरिहरगंज, पत्थर कटा चौराहा, चौक बाजार, आबूनगर सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों में सजी दुकानों के चलते उत्सव जैसा माहौल रहा। देशभक्ति के कर्णप्रिय गीतों ने जंगे आजादी की याद ताजा करवा दी। ---------------------------------------------------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने खींचा तैयारियों का खाका

    सुबह 7 बजे - प्रभात फेरी, प्रतिमा स्थल की साफ सफाई।

    सुबह 8:30 बजे - सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों में ध्वजारोहण।

    सुबह 8:45 बजे - शहीद स्मारक, पुलिस लाइन, हिकमत उल्ला पार्क में डीएम द्वारा माल्यार्पण।

    सुबह 9:00 बजे - पुलिस परेड में पीएसी, होमगार्ड की प्लाटून को शामिल कराया जाएगा।

    सुबह 10:00 बजे - शिक्षण संस्थानों में घ्वजारोहण, आनलाइन खेलकूद, निबंध प्रतियोगिता ।

    सुबह 11 बजे - जिला कारागार में बंदियों में सदाचार पाठ कार्यक्रम।

    सुबह 11:45 बजे - जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में शहीदों को नमन।

    दोपहर 12:00 बजे जिला अस्पताल में फल वितरण, जीआइसी में मतदाता जागरूकता।

    ---------------------------------------------------

    कोविड गाइड लाइन का होगा पालन

    - डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया कि गणतंत्र का उत्सव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। जिसमें कोरोना गाइड लाइन कापालन होगा। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया जा चुका है। समयबद्ध कार्यक्रम में जिम्मेदार

    comedy show banner
    comedy show banner