Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर-डे का आगाज, मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी करें मतदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jan 2022 08:59 PM (IST)

    जासं फतेहपुर कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी मैदान में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान शुरू

    Hero Image
    पोस्टर-डे का आगाज, मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी करें मतदान

    जासं, फतेहपुर : कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी मैदान में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे ने जिला वोटर पोस्टर-डे का शुभारंभ फीता काटकर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया। मतदाता जागरूकता से संबधित पोस्टर बनाकर श्रृंखला बनाकर लगाए गए थे, लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान की भूमिका पोस्टर में दिखाई दे रही थीं। इस दौरान हर मतदाता से वोट डालने की अपील की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को कोरोना संक्रमण बचाव के लिए फेसशील्ड, दो गज की दूरी बनाए रखने, साबुन पानी से हाथ धोते रहने के प्रोटोकाल को समझाया। आम से खास से अपील की कोरोना को हराने के लिए सभी लोग कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए मतदान करने जाएं। कलक्ट्रेट के इस आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर उप जिलाधिकारी प्रियंका, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, स्वीप यूथ आइकन अनुराग श्रीवास्तव, शिक्षा कर्मी रत्नेश पांडेय, सतीश तिवारी, अनुराग नरायण मिश्र सहित अन्य उपस्थिति रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner