Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीना दीदी के जन्मदिन पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Sep 2020 11:25 PM (IST)

    जागरण संवाददाताफतेहपुर बेटियों को आत्म निर्भर और आत्मरक्षा के प्रति सबल बनाने के लिए पि

    मीना दीदी के जन्मदिन पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता

    जागरण संवाददाता,फतेहपुर : बेटियों को आत्म निर्भर और आत्मरक्षा के प्रति सबल बनाने के लिए परिषदीय

    परिषदीय स्कूलों में मीना दीदी का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर शासन के निर्देश पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्राओं ने 8 प्रमुख बिदुओं पर पोस्टर बनाकर सोच झलकाई।

    जिले के 2129 परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल की छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। जिले से गठित मानीटरिग टीम की निगाहें लगी रही हैं। खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय राकेश सचान, नगर क्षेत्र की खंड शिक्षाधिकारी नाहिद इकबाल फारुखी सहित सदस्यों की टीम को जिम्मेदारी दी गई थी। परिषदीय विद्यालय मौहार, बरेठर खुर्द, मुरारपुर आदि में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए पोस्टर बनाए और प्रधानाध्यापक के वाट्सएप ग्रुप में भेजे। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, दहेज सामाजिक कुप्रथा, बाल विवाह, माहवारी स्वच्छता, नशा करे-नाश, शिक्षित बेटी-सशक्त समाज, आत्मरक्षा के उपाय, व्यक्तिगत स्वच्छता विषय पर एक साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने भाग लिया है। प्रत्येक ब्लाक से तीन उत्कृष्ट प्रविष्टियां आएंगी। इसके बाद जिले में गठित टीम प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयन करेगा। तीनों छात्राओं को इनाम भी दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें