Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंतकवाद और हिसा का मुकाबला करने की ली शपथ

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 May 2021 07:08 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहपुर आंतकवादी विरोध दिवस के दिन शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक सतपाल

    Hero Image
    आंतकवाद और हिसा का मुकाबला करने की ली शपथ

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : आंतकवादी विरोध दिवस के दिन शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। इसमें कहा, हम भारतवासी देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में ²ढ़विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आंतकवाद और हिसा का डटकर विरोध करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन परिसर में सुबह 11 बजे शपथ दिलाने के दौरान एसपी ने कहा कि हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव व सूझबूझ कायम करने और मानव जीव मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली शक्ति से भी लड़ने की शपथ लेते हैं। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कार्यालय में पुलिस कर्मियों को आंतकवाद और हिसा के खिलाफ डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई। उधर महिला थाना, सदर कोतवाली, बिदकी कोतवाली, खागा कोतवाली के साथ हुसेनगंज, असोथर, गाजीपुर, ललौली, मलवां, थरियांव, कल्यानपुर, बकेवर, औंग, जाफरगंज, जहानाबाद, चांदपुर, सुल्तानपुर घोष, धाता, हथगाम, खखरेडू, किशुनपुर आदि थाना प्रभारियों ने सुबह पुलिस कर्मियों देश की सुरक्षा का संकल्प लिया।