ड्रेनेज सिस्टम सुधार के लिए 561 लाख का डीपीआर तैयार
नगर के खराब ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए नगर पालिका नालों के निर्माण का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ) तैयार की है ...और पढ़ें

ड्रेनेज सिस्टम सुधार के लिए 561 लाख का डीपीआर तैयार
संवाद सहयोगी, बिंदकी : नगर के खराब ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए नगर पालिका ने नालों के निर्माण का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ) तैयार की है। इस प्रोजेक्ट में कुंवरपुर, ललौली व चौडगरा रोड के नालों को शामिल किया गया है। नालों के निर्माण के बाद नगर को बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से निजात मिल पाएगी।
नगर का ड्रेनेज सिस्टम इतना खराब है कि नालों की जल निकासी नगर के बाहर तक नहीं है। हर नाला अधूरा बना है। इस कारण नगर में जलभराव के हालात बन रहे हैं। जल निकासी न होने के कारण बारिश का पानी मेन बाजार, खजुहा चौराहा, लंका रोड, नजाही बाजार, पैगंबरपुर, छिपहटी, केवटरा, शुक्लाना गली सहित अन्य जगहों पर घरों के अंदर घुस जाता है। पालिका कई साल से ड्रेनेज सिस्टम सुधार के लिए प्रयास कर रही है। हालांकि अब तक इसमें कामयाबी नहीं मिली है। पिछली बार तैयार डीपीआर की फाइल शासन में ही पड़ी रह गई। अब फिर से नया डीपीआर 561 लाख का तैयार किया गया है। अवर अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि नालों का डीपीआर तैयार किया है। यह नाले बनने के बाद जल निकासी की समस्या का समाधान हो जाएगा।
डीपीआर में शामिल हैं यह नाले
- ललौली रोड रोड दोनों तरफ के नाले की लंबाई 2.25 किमी व बराती नगर से एक साइड नाला निर्माण लंबाई 1.2 किमी लागत 418 लाख रुपये।
- कुंवरपुर रोड पर केशवानंद महाविद्यालय व दूसरी दिशा में मां शारदा महाविद्यालय से बाईपास तक कुल लंबाई 1.35 किमी कुल लागत 118 लाख रुपये।
- चौडगरा रोड विमल शर्मा के मकान से ज्वाला देवी मंदिर तक नाला निर्माण लंबाई 250 मीटर लागत 25 लाख रुपये।
बिंदकी नगर में जल निकासी बड़ी समस्या है। यहां पर ड्रेनेज सिस्टम बहुत ही खराब है। नया डीपीआर बनाने को नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं। नगर की ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए शासन से धन दिलाया जाएगा। ड्रेनेज सिस्टम सुधार के बाद ही स्वच्छ बिंदकी सुंदर बिंदकी का सपना साकार होगा।
जय कुमार सिंह जैकी, विधायक बिंदकी
नाला निर्माण का डीपीआर तैयार हो चुका है। अब इसे शासन को भेजा जाएगा। स्थानीय विधायक भी ड्रेनेज की हालत पर चिंतित हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट बनाने और शासन में भेजने को कहा था। उस काम को पूरा किया जा रहा है।
निरूपमा प्रताप, ईओ नगर पालिका बिंदकी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।