हाईवे पर मिट्टी से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पलटी
संवाद सूत्र चौडगरा (फतेहपुर) ओवरलोड मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर अनियंत्रित

संवाद सूत्र, चौडगरा (फतेहपुर) : ओवरलोड मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर जाम लग गया। एक घंटे तक रुक-रुक कर वाहनों का आवागमन होता रहा। पुलिस ने हाइड्रा मशीन से ट्रैक्टर को हाईवे से हटवाया। तब जाकर यातायात बहाल हो सका।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मवइया गुनीर से ओवरलोड मिट्टी लादकर ट्रैक्टर ट्राला अमौली जा रहा था। कल्यानपुर थाना क्षेत्र में मौहार नहर पुल के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे जाम लग गया। फुटपाथ से वाहन रुक-रुक कर निकलते रहे। पुलिस ने हाइड्रा मशीन बुलाकर ट्रैक्टर व ट्राले को हटवाया। ग्रामीणों की मानें तो पुलिस की शिथिलता से गंगा के किनारे मिट्टी का खनन हो रहा है। थाना प्रभारी अनुरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया कि पलटे मिट्टी लदा ट्रैक्टर को सीधा करा कर हाईवे का यातायात बहाल करा दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।