मीट की खुली दुकानें व अंडों की बिक्री बढ़ा रही खतरा
जागरण संवाददाता फतेहपुर देश भर में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में जिला मुख्य

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: देश भर में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में जिला मुख्यालय व कस्बों में मुर्गी-मुर्गे व अंडों की खुली दुकानें खतरा बढ़ा रहीं है। प्रशासन द्वारा विक्रेताओं को नोटिस जारी कर सिर्फ एहतियात बरतने के निर्देश हैं, ऐसे में दुकानदार सतर्कता तो नहीं बरत रहे, बल्कि दुकानें खोल कर अंडा व मुर्गा-मुर्गी का मांस बेंच रहे हैं। ऐसे में बर्ड फ्लू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।
यूं तो जिले में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए पांच रैपिड रिस्पांस टीमें गठित कर दी गई हैं, इन टीमों को निर्देश हैं वह भ्रमण कर बर्ड फ्लू के खतरे को कम करें और सतर्कता बढ़ाएं। बावजूद इसके असल में कुछ नहीं हो रहा है। शहर के बिदकी बस स्टाफ, लाला बाजार, शादीपुर व जयराम नगर के अलावा अनेक स्थानों में मीट की दुकानें धड़ल्ले से संचालित हो रही हैं। गाजीपुर बस स्टाप के निकट तो अंडों की थोक बिक्री की जा रही है। यहां से अंडे थोक के भाव में शहर के अलग-अलग हिस्सों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचाए जा रहे हैं। इस ओर फिलहाल प्रशासन का ध्यान नहीं हैं, जिसके कारण शहर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।
इनसेट---
दुकानों के सामने डाल लेते पॉलीथिन
-मुर्गा व मुर्गी के साथ अंडा की बिक्री वाली दुकानें रैपिड रिस्पांस टीमों की नजर में न आए इसके लिए दुकानदार दुकान के सामने लाल-नीली व पीली पॉलीथिन डाल लेते हैं, ताकि यह लगे की दुकानें बंद है, लेकिन अंदर धड़ल्ले से बिक्री चालू रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।