डंपरों की भिड़ंत से 15 घंटे जाम रहा कानपुर-बांदा मार्ग, 15 किमी. तक वाहन फंसे; छूटा चालकों का पसीना
फतेहपुर में कानपुर-बांदा मार्ग पर ओवरलोड ट्रक धंसने और दो डंपरों की टक्कर से 15 किमी लंबा जाम लग गया। हमीरपुर पुल बंद होने से वाहनों का दबाव बढ़ा। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर दोपहर तक यातायात बहाल किया। चालकों को भारी परेशानी हुई और उन्होंने जाम में ही भोजन बनाया।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर । कानपुर-बांदा मार्ग पर ललौली-चिल्ला मार्ग के मध्य शनिवार देर रात दस बजे जहां गिट्टी लदा ओवरलोड ट्रक गड्ढायुक्त जर्जर रोड पर धंस गया। वहीं बिंदकी के तेंदुली व पहरवापुर गांव के पास दो- डंपरों की भिड़ंत होने से वाहन आंड़े तिरछे खड़े हो गए। जिससे रविवार दोपहर एक बजे तक पंद्रह किमी तक ट्रक, डंपर व ट्रेलर की लंबी कतार लग जाने से भीषण जाम लग गया।
बिगड़े वाहनों के ठीक होने पर पुलिस ने हाइड्रा व क्रेन से वाहनों को हटवाया तब जाकर दोपहर एक बजे जाम हट सका। जिससे वाहन चालकों का पसीना छूट गया। इस दौरान बहुआ-बंधवा से तिंदवारी से आवागमन होता रहा।
ललौली से चिल्ला मार्ग का जीर्णोद्धार चल रहा था लेकिन वर्षा की वजह से पीडब्ल्यूडी ने काम रोक दिया। जिससे जर्जर गड्ढायुक्त मार्ग पर जगह-जगह पानी भर गया है। हमीरपुर पुल बंद होने से इस मार्ग पर प्रतिदिन चार हजार वाहनों का आवागमन हो गया है।
ललोली कस्बा पर शनिवार रात दस बजे ओवरलोड ट्रक का पहिया गड्ढे में धंस जाने से जाम लग गया। उधर बिंदकी कोतवाली बिंदकी के तेंदुली गांव के पास रात करीब नौ बजे कबरई से गिट्टी का जीरा लादकर लखनऊ जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया। इससे जाम लग गया। इसके बाद कल्यानपुर थाने के चौडगरा पहरवापुर गांव के पास दो डंपर एक दूसरे को ओवर टेक करने में टकरा गए।
सूचना पर बिंदकी कोतवाली प्रभारी लान सिंह तेंदुली गांव पहुंचे और सड़क में पलटे डंपर को हटाने के लिए पुलिस को रात में हाइड्रा नहीं मिला। रविवार को दोपहर 12 बजे पुलिस हाइड्रा लेकर पहुंची ओर डंपर को हटाया। तब एक बजे करीब 15 घंटे बाद यातायात शुरू हो सका। उधर कल्यानपुर पुलिस ने पहरवापुर गांव के पास दुर्घटना के बाद खड़े डंपर को सुबह दस बजे हटवा दिया था।
चालक बोले, भोजन बनाकर खाया
जाम में फंसे गोरखपुर के डंपर चालक बंशी ने बताया कि कबरई से गिट्टी लेकर गोंडा जा रहे थे। कानपुर-बांदा मार्ग पर रात साढ़े दस बजे से जाम में फंसे हैं। महोबा से गिट्टी लेकर लालगंज, रायबरेली जा रहे डंपर चालक ललित अग्निहोत्री ने बताया कि रात से जाम में फंसे हैं। ट्रक के नीचे भी खाना बनाकर खाया है और सारी रात जगकर जाम खुलने का इंतजार करता रहा। ललौली इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि जर्जर मार्ग की वजह से जाम लगा था, दोपहर से यातायात बहाल है।
छोटे वाहनों का भी रूट डायवर्जन
बिंदकी से पहुर चौडगरा तक जाम लगने के कारण पुलिस ने दो पहिया व छोटे चार पहिया वाहनों का जोनिहां से जहानाबाद व फतेहपुर, बिंदकी से मुरादीपुर कानपुर -प्रयागराज हाईवे, खजुहा रोड पर खजुहा से पहुर मार्ग पर छोटे वाहनों का डायवर्जन कर दिया। चार पहिया वाहनों से आने वाले स्थानीय लोग तो आसानी से गंतव्य को पहुंच गए। बाहरी राहगीर घंटों भटकते रहे।
हमीरपुर पुल बंद होने से दिक्कत
ट्रक चालक अनूप तिवारी व इम्तियाज अहमद का कहना था कि हमीरपुर का पुल बंद होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है। कबरई से गिट्टी लादकर आने में कुछ घंटों के सफर में डेढ़ दिन का समय बर्बाद हो गया। वह बांदा से ललौली बिंदकी होकर कानपुर प्रयागराज हाईवे से जाने के लिए आ रहे थे। यहां पर जाम लगने से वह करीब पंद्रह घंटे तक फंसे रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।