Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई सीसी सिरप और आयरन की गोलियां बर्बाद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 07:06 PM (IST)

    संवाद सूत्र बहुआ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहतर सुविधाएं दे रही हैं। इसके तहत गभ

    Hero Image
    कई सीसी सिरप और आयरन की गोलियां बर्बाद

    संवाद सूत्र, बहुआ : सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहतर सुविधाएं दे रही हैं। इसके तहत गर्भवती को सिरप और आयरन की गोलियां निश्शुल्क मिलती हैं, लेकिन बहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में लापरवाही इस कदर हावी है कि गर्भवती के हिस्से की दवाएं पीएचसी के गोदाम में पड़े-पड़े खराब हो रही हैं। अंधेर यह है कि पीएचसी के प्रभारी डा. विमलेश कुमार इस लापरवाही को दबाने का प्रयास कर रहे हैं और खुद कह रहे हैं कि यह दवाएं हैं तो सरकारी लेकिन उनके कार्यकाल की नहीं है। प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुआ पीएचसी क्षेत्र में करीब 30 हजार की आबादी लगती है। इस आबादी के स्वास्थ्य रक्षा की जिम्मेदारी पीएचसी की है। लेकिन यहां की सेवाएं हर दिन गिरती जा रही हैं। इसके कारण आम मरीज को यहां सुविधा नहीं मिल पा रही है। अंधेर तो यह हो गई कि जिन दवाओं को निश्शुल्क बंटना चाहिए वह गोदाम में पड़े-पड़े खराब हो जा रही है। शनिवार को दवाइयों का भंडारण व उनके ऊपर चढ़ी धूल मिट्टी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में भी वायरल हो गया। हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।