लोधीगंज की मंडी अवैध, बंद कराने को हुआ प्रदर्शन
मंडी का विरोध

लोधीगंज की मंडी अवैध, बंद कराने को हुआ प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शहर के ढकौली में सब्जी मंडी संचालित है, यहां आढ़तियों के लिए दुकानें आवंटित हैं, और लाइसेंस भी जारी है। बावजूद इसके यहां किसान कम संख्या में पहुंच रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण लोधीगंज की अवैध मंडी है। सोमवार को लाइसेंसी आढ़तियों ने कचहरी में प्रदर्शन कर अवैध मंडी बंद कराने की गुहार डीएम से लगाई।
लाइसेंसी राम प्रकाश दुबे, प्रमोद गुप्ता, राधेश्याम लोधी, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश, किशारी लाल, राजू लोधी समेत 15 आढ़तियों ने सोमवार को एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि एसडीएम ने पूर्व में लोधीगंज मंडी को हटाने के आदेश जारी कर दिए थे और अनुपालन का निर्देश मंडी सचिव को दिया था। बावजूद इसके मंडी समिति के सचिव कुछ व्यापारियों से साठगांठ करके अवैध मंडी को संचालित करा रहे हैं। आढ़तियों ने कहा कि एक ही शहर में दो-दो मंडियां चलवाकर सचिव शासन के निर्देशों का मजाक बना रहे हैं। शीघ्र निण्रय लिया जाए और लोधीगंज की मंडी बंद कराकर ढकौली की मंडी पूरी क्षमता से चलाई जाए। डीएम की तरफ से एएसडीएम प्रियंका ने मांग पत्र स्वीकार करते हुए प्रकरण पर उचित निराकरण का भरोसा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।