खागा ने खखरेड़ू को हराकर सुपर आठ में बनाया स्थान
संवाद सहयोगी खागा किशुनपुर कस्बा में खेले जा रहे किशुनपुर क्रिकेट प्रीमियर मुकाबले में

संवाद सहयोगी, खागा: किशुनपुर कस्बा में खेले जा रहे किशुनपुर क्रिकेट प्रीमियर मुकाबले में मंगलवार को खागा व खखरेड़ू टीमों के बीच मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में खागा ने खखरेड़ू को हराकर सुपर-आठ में स्थान पक्का किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खखरेड़ू टीम के लिए शुरुआत करने आए इश्तेखार और सर्वेश ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए क्रमश: 34 और 25 रनों की पारी खेली। निर्धारित 16 ओवर के मैच में खखरेड़ू की पूरी टीम 15 ओवर में 152 रन बनाकर आल आउट हो गई। टीम ने खागा के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खागा टीम में ओपनिग करते हुए आशू और रोहित ने 70 रनों की शानदार साझेदारी की। प्रतिद्वंदी टीम के गेंदबाज इश्तखार ने लगातार तीन विकेट लेकर खागा टीम को संकट में डाल दिया। टीम को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 22 रन की जरूरत थी। धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे पूतू ने तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। कमेटी की ओर से बल्लेबाज पूतू को चार विकेट लेने तथा 22 रनों की पारी खेलने पर मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कमेटी की ओर से धनंजय, अरविद मिश्र, अखिल, अक्कू शुक्ला, शुभम ठाकुर, ओमकार सिंह आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।