Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खागा ने खखरेड़ू को हराकर सुपर आठ में बनाया स्थान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jan 2021 11:34 PM (IST)

    संवाद सहयोगी खागा किशुनपुर कस्बा में खेले जा रहे किशुनपुर क्रिकेट प्रीमियर मुकाबले में

    Hero Image
    खागा ने खखरेड़ू को हराकर सुपर आठ में बनाया स्थान

    संवाद सहयोगी, खागा: किशुनपुर कस्बा में खेले जा रहे किशुनपुर क्रिकेट प्रीमियर मुकाबले में मंगलवार को खागा व खखरेड़ू टीमों के बीच मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में खागा ने खखरेड़ू को हराकर सुपर-आठ में स्थान पक्का किया।

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खखरेड़ू टीम के लिए शुरुआत करने आए इश्तेखार और सर्वेश ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए क्रमश: 34 और 25 रनों की पारी खेली। निर्धारित 16 ओवर के मैच में खखरेड़ू की पूरी टीम 15 ओवर में 152 रन बनाकर आल आउट हो गई। टीम ने खागा के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खागा टीम में ओपनिग करते हुए आशू और रोहित ने 70 रनों की शानदार साझेदारी की। प्रतिद्वंदी टीम के गेंदबाज इश्तखार ने लगातार तीन विकेट लेकर खागा टीम को संकट में डाल दिया। टीम को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 22 रन की जरूरत थी। धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे पूतू ने तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। कमेटी की ओर से बल्लेबाज पूतू को चार विकेट लेने तथा 22 रनों की पारी खेलने पर मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कमेटी की ओर से धनंजय, अरविद मिश्र, अखिल, अक्कू शुक्ला, शुभम ठाकुर, ओमकार सिंह आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner