फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर हादसा, टैंकर से भिड़ंत में डीसीएम में लगी आग, चालक की झुलसने से मौत
फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में तेजाब से भरे टैंकर से डीसीएम की टक्कर हो गई जिससे डीसीएम में आग लग गई। चालक लवलेश गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम किया लेकिन तब तक डीसीएम पूरी तरह से जल चुकी थी।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर दर्दनाक हादसे में चालक की मौत हो गई। डीसीएम और तेजाब से भरा टैंकर में टक्कर हो गई। इससे डीसीएम में आग लग गई और चालक झुलस गया।
मलवां थाने के कैंची मोड़ के समीप सोमवार भोर पौने चार बजे आगे जा रहे तेजाब लदे टैंकर के पीछे परचून लदा डीसीएम जा टकराया। जिससे शार्ट सर्किट से डीसीएम में आग लग गई। खबर पाकर पहुंची पुलिस व दमकल टीम ने प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाने के सुकुलपुर में रहने वाले 45 वर्षीय चालक लवलेश को गंभीर हालत में केबिन से बाहर निकालकर जिला अस्पताल से एलएलआर हास्पिटल कानपुर भेजा लेकिन रास्ते में चालक की मौत हो गई।
उधर, ढाई घंटे मशक्कत के बाद लगी आग बुझी तब तक डीसीएम जलकर कंडम हो गई और टैंकर के टायर जल गए। हादसे से कानपुर-प्रयागराज जाने वाले मार्ग को पुलिस ने बंद कराकर ओवरब्रिज पुल के नीचे सर्विस लेन से वाहनों का आवागमन कराती रही।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि डीसीएम-टैंकर भिड़ंत से डीसीएम में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। वहीं तेजाब लदे टैंकर का वाल्ब भी खुल गया था लेकिन तेजाब से आग नहीं लगती है। सओ विकास सिंह ने बताया कि हाइड्रा व क्रेन मंगवाकर कंडम डीसीएम व टैंकर को किनारे कराया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।