जेल वार्डर बने डिप्टी जेलर, वर्दी पर लगे स्टार
जागरण संवाददाता फतेहपुर शासन की पदोन्नति सूची में जिला कारागार के दो जेल वार्डर भी डि

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शासन की पदोन्नति सूची में जिला कारागार के दो जेल वार्डर भी डिप्टी बने हैं। जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेलर (उप कारापाल) बने जेल वार्डर की वर्दी में तीन स्टार और कैप पहनाकर उनका सम्मान किया। शासन से जारी हुई पदोन्नति सूची में स्थानीय जेल वार्डर प्रेमनारायण व जगवीर सिंह चौहान डिप्टी जेलर बने हैं। इसमें जगवीर सिंह चौहान मंडल कारागार बांदा से संबद्ध है इसलिए जेल अधीक्षक मो. अकरम खान व डिप्टी जेलर अंजनी कुमार ने प्रेमनारायण की वर्दी में तीन स्टार और कैप पहनाकर उनके कार्यों की सराहना भी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।