Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भैंसौरा को हराकर इटरौरा बना विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2021 11:49 PM (IST)

    जागरण टीम फतेहपुर मलवां क्षेत्र के भैंसौरा में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल

    Hero Image
    भैंसौरा को हराकर इटरौरा बना विजेता

    जागरण टीम, फतेहपुर: मलवां क्षेत्र के भैंसौरा में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान को हराकर इटरौरा ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। टॉस जीतकर इटरौरा ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भैंसौरा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 85 रन बनाए। इटरौरा की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर महज 12 ओवर में विजयी लक्ष्य प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विजेता टीम को मलवां प्रधान राजेंद्र बहादुर रज्जन ने विजेता टीम को 15000 रुपये नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की। वहीं प्रथम यादव को बेहतर प्रदर्शन पर मैन आफ द सिरीज चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर किशुनपुर नागा बाबा कुटी मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर हथगाम टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज अयान और अमन ने पारी की शुरुआत की। अयान महज चार रन बनाकर आउट हो गए। अमन ने एक छोर संभालते हुए 24 रन बनाए। वारिस ने 29, वसीम ने 22 रनों की पारी खेली। टीम ने 16 ओवर के मैच में 116 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहपुर टीम के खिलाड़ियों ने बाउंड्री के चारों ओर रन बनाए। बल्लेबाज मुख्तार ने 24 और नौशाद ने 34 रनों की पारी खेली। टीम की ओर से धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी लड्डू ने महज 20 गेंदो पर 64 रनों की पारी खेली। महज दो विकेट खोकर फतेहपुर टीम ने जीत दर्ज कर ली। चार ओवर में 48 रन देकर पांच विकेट लेने वाले आदर्श को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार धाता प्रीमियर प्रीलीग मैच में जनकपुर ने रक्षपालपुर टीम को पराजित किया।

    comedy show banner
    comedy show banner