Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन अप्रैल को आएगी अतुल्य गंगा यात्रा, तैयारियां पूरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 07:59 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहपुर निर्मल और अविरल गंगा की सोच को धरातल पर उतारने के लिए 5100

    Hero Image
    तीन अप्रैल को आएगी अतुल्य गंगा यात्रा, तैयारियां पूरी

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : निर्मल और अविरल गंगा की सोच को धरातल पर उतारने के लिए 5100 किलोमीटर की ऐतिहासिक व दुर्लभ अतुल्य गंगा पदयात्रा का आगमन जनपद में दो और तीन अप्रैल को होगा। पदयात्रा के स्वागत व अन्य कार्यक्रमों को लेकर गंगा बचाओ सेवा समिति की बैठक हुई, जिसमें पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। तीन अप्रैल को भिटौरा के ओमघाट पर संगोष्ठी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पदयात्रा टीम के में चल रहे पर्वतारोही रोहित उमराव ने बताया कि टीम में अतुल्य गंगा के संस्थापक गोपाल शर्मा, सेवानिवृत्त कर्नल हेमलोहमी, कर्नल आरपी पांडेय, सेवानिवृत्त कमांडर विश्वनाथन हीरेन पटेल, शगुन त्यागी आदि आ रहे हैं। अतुल्य गंगा पदयात्रा की स्वागत तैयारियों को लेकर गंगा बचाओ सेवा समिति की बैठक भिटौरा के ओम घाट में स्वामी विज्ञानानंद महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अतुल्य गंगा पदयात्रा का भव्य स्वागत ओम घाट में किया जाएगा। साथ ही गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष व अतुल्य गंगा पदयात्रा के जिला कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र शरण सिपल ने बताया कि अतुल्य गंगा पदयात्रा कौशांबी जिले में आ चुकी है जो कड़े धाम से होते हुए खागा तहसील के गंगा किनारे कासिमपुर, लखपुरा होते हुए भिटौरा ओम घाट पहुंचेगी, जहां पर भव्य स्वागत करते हुए गंगा पूजन व गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। समिति के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्ता, गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता, डॉ. ओपी दीक्षित, राधेश्याम, मनोज सोनी, अरुण जायसवाल एडवोकेट, आशीष अग्रहरि, सुरेंद्र पाठक, गोविद बाबू, पंकज तिवारी, अनुज गुप्ता, संजय गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव आदि रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner