फतेहपुर में स्थानीय प्रतिभाओं को फिल्म ग्राम से मिलेगा मुकाम
जागरण संवाददाता फतेहपुर जनपद के सनगांव गांव में फिल्म ग्राम का शिलान्यास पद्मश्री हंसराज हंस

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: जनपद के सनगांव गांव में फिल्म ग्राम का शिलान्यास पद्मश्री हंसराज हंस ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी में यह एक सहयोगी उपक्रम साबित होगा। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य दानिश इकबाल ने हर संभव मदद कराने का भरोसा दिलाया। प्रसिद्ध नाट्य निदेशक सलीम आरिफ की उपस्थिति में जनपद में निर्मित फीचर फिल्म तूफान मेल का पोस्टर व टेलर का भी विमोचन किया गया। सभी ने फिल्म की निर्देशक आकृति सिंह को बधाई दी। संस्थापक अरशद मुमताज ने कहा कि फिल्म ग्राम में ऑडिटोरियम का निर्माण मार्च तक पूरा हो जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि निश्चित ही फिल्म ग्राम बनने से जहां स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, वहीं बहुत कम लागत में फीचर फिल्मों का निर्माण संभव हो सकेगा।
मोबाइल उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, खागा: कोतवाली व आस-पास के थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे खड़े राहगीरों के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो तमंचा, कारतूस, एक मोबाइल व बिना नंबर की बाइक बरामद की है। कोतवाली समेत सुल्तानपुर घोष, हथगाम व किशुनपुर थाना क्षेत्र में चलती बाइक से सड़क किनारे खड़े राहगीरों के मोबाइल छीनकर भाग निकलने वाले दो आरोपित रविवार सुबह पुलिस की गिरफ्त में आ गए। बीते एक महीने के अंदर 10 से अधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद बाइक सवार पप्पू उर्फ भुल्लन व शेर मोहम्मद निवासीगण इजूरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष रविवार सुबह नगर की सड़कों पर घूम रहे थे। बीते दिनों एक के बाद एक, चार राहगीरों के मोबाइल छिनैती की घटना के बाद से इनकी तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने जैसे ही सूचना दी। पुलिस फोर्स आरोपितों की घेराबंदी में लग गया। पल्सर बाइक में सवार दोनों आरोपितों को पुलिस फोर्स ने ऐलई रोड तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने कई घटनाएं स्वीकार की हैं। कोतवाली प्रभारी आरके सिंह का कहना था गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। फरार आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।