शिव और हनुमान के बाद शीतला मंदिर से घंटे चोरी
संस बिदकी शुक्रवार की रात नगर के लंका रोड स्थित मां शीतला माता मंदिर से दो बड़े पीतल

संस, बिदकी : शुक्रवार की रात नगर के लंका रोड स्थित मां शीतला माता मंदिर से दो बड़े पीतल के व तीन छोटे पीतल के घंटे चोर चोरी कर ले गए। पुजारी शीतला प्रसाद सैनी ने बताया कि शातिरों ने कुर्सी रखकर जंजीरों में बंधे पांच घंटे चोरी कर ले गए हैं। सुबह चोरी की जानकारी होते ही भक्तों की भीड़ पहुंच गई। पुजारी की सूचना पर कस्बा इंचार्ज व पीआरवी मौके पर पहुंची। मंदिर के सामने एक स्कूल में लगे कैमरे खंगाले उसके बाद भी पुलिस को कोई सुराग नही लगा। हालांकि, नगर में ठठराही स्थित शिव मंदिर और बिजली पावर हाउस में हनुमान मंदिर से 28 फरवरी की रात दोनों मंदिरों से घंटे चोरी गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।